img-fluid

एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप : चार भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में

May 03, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। कजाकिस्तान के अस्ताना (Astana of Kazakhstan) में चल रहे एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप (Asian Youth Boxing Championships) के अंडर-22 वर्ग में गुरुवार को चार भारतीय मुक्केबाजों (Four Indian boxers.) मंडेंगबाम जदुमणि सिंह, निखिल, अजय कुमार और अंकुश ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

जदुमणि ने 51 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भूटान की फुंटशो किनले को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। निखिल (57 किग्रा) ने भी इसी तरह का दबदबा दिखाया और उज्बेकिस्तान के बख्तियोरोव अयूबखोन को 4-0 से हराया।


अजय (63.5 किग्रा) और अंकुश (71 किग्रा) ने रेफरी स्टॉप द कॉन्टेस्ट (आरएससी) के फैसले से अपने-अपने मुकाबले जीते। अजय ने मंगोलिया के दमदींडोरज पी के खिलाफ पहले राउंड में ही मुकाबला जीत लिया, जबकि अंकुश ने कोरिया के ली जू सांग के खिलाफ तीसरे राउंड में अपना मैच जीत लिया।

इस बीच, आशीष को पुरुषों के 54 ग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया के ओयुन एर्डेन ई के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। अंडर-22 सेमीफाइनल शुक्रवार को खेले जाएंगे, जिसमें 10 पुरुषों सहित 22 भारतीय मुक्केबाज प्रतिस्पर्धा करेंगे।

बुधवार देर रात आर्यन (92 किग्रा), निशा (52 किग्रा), आकांक्षा फलसवाल (70 किग्रा) और रुद्रिका (75 किग्रा) ने युवा वर्ग में अपने-अपने क्वार्टर फाइनल जीते। पुरुष वर्ग में बृजेश टम्टा (48 किग्रा), आर्यन (51 किग्रा), सागर जाखड़ (60 किग्रा), यशवर्धन सिंह (63.5 किग्रा), सुमित (67 किग्रा), प्रियांशु (71 किग्रा), राहुल कुंडू (75 किग्रा), साहिल (80 किग्रा), आर्यन (92 किग्रा) और लक्ष्य राठी ( 92 किग्रा) मुकाबला करेंगे।

महिला वर्ग के सेमीफाइनल में अन्नू (48 किग्रा), लक्ष्मी (50 किग्रा), निशा (52 किग्रा), तमन्ना (54 किग्रा), यत्री पटेल (57 किग्रा), निकिता चंद (60 किग्रा), श्रुष्टि साठे (63 किग्रा), पार्थवी ग्रेवाल (66 किग्रा), आकांक्षा (70 किग्रा), रुद्रिका (75 किग्रा), खुशी पूनिया (81 किग्रा) और निर्झरा बाना ( 81 किग्रा) हिस्सा लेंगी।

Share:

ICC ने टी-20 विश्व कप के आधिकारिक एंथम ‘आउट ऑफ़ दिस वर्ल्ड’ को किया रिलीज़

Fri May 3 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council (ICC).) ने गुरुवार को ग्रैमी पुरस्कार विजेता (Grammy Award-winning) कलाकार सीन पॉल (Sean Paul ) और सोका सुपरस्टार केस (Soca Superstar Case) द्वारा रचित आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 (ICC Men’s T20 World Cup 2024) के आधिकारिक एंथम, आउट ऑफ़ दिस वर्ल्ड को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved