• img-fluid

    Asian Games: शूटिंग में सरबजोत-दिव्या ने जीता रजत, भारत को मिले अब तक कुल 34 पदक

  • September 30, 2023

    हांगझोऊ (Hangzhou.)। एशियाई खेलों का आज सातवां दिन है। भारत (India) को आज के दिन का पहला मेडल शूटिंग (first medal shooting) में मिला है। सरबजोत और दिव्या की जोड़ी (Sarabjot and Divya pair) ने मिश्रित वर्ग में रजत पदक जीता (won silver medal) है। फाइनल में भारतीय जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अंत में चीनी निशानेबाजों को मात नहीं दे सकी। चीन ने 16-14 के अंतर से मैच अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में शूटिंग में यह भारत के लिए आठवां रजत पदक है। सरबजोत ने अपने जन्मदिन पर रजत पदक जीतकर देश को तोहफा दिया है। आयोजकों ने उनके लिए हैप्पी बर्थडे गाया भी बजाया।


    डेरियस चेनाई और जोरावर संधू ने अपनी पहली सीरीज में परफेक्ट 25 का स्कोर बनाया है। पृथ्वीराज टोंडिमन ने 24 का स्कोर हासिल किया। मुकाबले में अभी सभी निशानेबाजों को लंबा रास्ता तय करना है। यह आयोजन के चरण 1 की पहली सीरीज है।

    एथलेटिक्स में अजय फाइनल में पहुंचे
    अजय कुमार सरोज 1500 मीटर हीट में 3:51.93 के साथ दूसरे स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। जिन्सन जॉनसन भी 1500 मीटर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

    जेसविन और मुरली फाइनल में पहुंचे
    जेसविन एल्ड्रिन ने 7.67 की दूरी हासिक की और फाइनल में जगह बनाई। वहीं, मुरली श्रीशंकर ने पहले प्रयास में ही 7.97 मीटर की दूरी हासिल की और 7.90 का आंकड़ा पार कर फाइनल में जगह बनाई।

    Share:

    ODI World Cup 2023: रोहित-विराट पर टिकी है सबकी नजर, इन आंकड़ों ने किया सब साफ

    Sat Sep 30 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। इस बार खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (one day world cup 2023)में मेज़बान भारत को प्रबल दावेदारों (claimants)में से एक माना जा रहा है. भारत (India)ने विश्व कप से ठीक पहले एशिया कप (asia cup)का खिताब जीत अपनी दावेदारी (Claim)को और मज़बूत कर दिया था. वहीं टीम के कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved