img-fluid

Asian Games: भारत की धाकड़ जीत ने किया नेपाल का बुरा हाल, सेमीफाइनल में बनाई जगह

October 03, 2023

नई दिल्ली। चीन में भारत और नेपाल की टीमों के बीच एशियन गेम्स 2023 का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज कर ली है और साथ ही अपने युवा खिलाड़ियों की शक्ति का भी एहसास करा दिया है। इस मैच में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखाया, जिसके बाद हर जगह इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की जा रही थी। कुछ दिन पहले ही भारतीय टीम ने नेपाल को एशिया कप में शिकस्त दी थी और अब एक बार फिर से भारतीय खिलाड़ियों ने यह कारनामा कर दिखाया है।

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, जिसका टीम को काफी फायदा भी मिला। भारतीय पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए नेपाल के गेंदबाज़ों पर लगातार दबाव बनाए रखा। दोनों बल्लेबाज़ों के बीच कमाल की ओपनिंग साझेदारी हुई और जब तक ये दोनों बल्लेबाज़ खेलते रहे तब तक नेपाल की टीम का हर गेंदबाज़ काफी दबाव महसूस करता रहा।


यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले में धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ डाला। जायसवाल ने 49 गेंदों का सामना करते हुए विस्फोटक अंदाज़ में अपना शतक पूरा किया। साथ ही साथ, टीम इंडिया की तरफ से रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने काफी ज़ोरदार फिनिशिंग की। जहां रिंकू सिंह ने मात्र 15 गेंदों में 37 रना बना डाले तो वहीं शिवम दुबे ने 19 गेंदों में 25 रनों की तेज़-तर्रार पारी खेली। ख़ास बात यह रही कि ये दोनों ही बल्लेबाज़ अंत तक बल्लेबाज़ी करते रहे और इनमें से किसी भी बल्लेबाज़ ने अपना विकेट नहीं फेंका।

रिंकू सिंह और शिवम दुबे की धमाकेदार फिनिशिंग की वजह से भारतीय टीम इस मुकाबले में 202 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रही। वहीं टीम इंडिया की गेंदबाज़ी की बात की जाए तो भारतीय टीम की तरफ से युवा स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान ने 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने 2 और साईं किशोर ने 1 विकेट अपने नाम किए. इस मैच को भारत ने 23 रनों से जीत लिया।

Share:

नाइजर में मचा तांडव, आतंकियों ने 29 सैनिकों को उतारा मौत के घाट; तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

Tue Oct 3 , 2023
डेस्क। नाइजर की स्थिति तनावपूर्ण है। यहां पश्चिमी नाइजर में संदिग्ध आतंकवादियों ने जोरदार हमला करके 29 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना के बाद नाइजर में तीन दिन का राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया गया। नाइजर के रक्षा मंत्रालय के अनुसार सौ से अधिक आतंकवादियों ने ब्लास्ट के उपकरणों और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved