• img-fluid

    Asian Games: भारत ने जीता सातवां गोल्ड, खाते में जुड़े अब तक कुल 27 पदक

  • September 29, 2023

    हांगझोउ (Hangzhou)। चीन (China) के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों (Asian Games) में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों (Asian Games) में भारत (India) ने अब तक कुल 27 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

    एशियन गेम्स में शुक्रवार को भारत ने सातवां गोल्ड मेडल जीता है। भारत के लिए निशानेबाजी में एक और गोल्ड मेडल आया है। ऐश्वर्या, स्वप्निल और अखिल की तिकड़ी ने 50 मीटर राइफल 3पी (शूटिंग) में गोल्ड मेडल जीता है. भारत के लिए निशानेबाजी में 15वां पदक है।


    भारत को नौवां सिल्वर मेडल
    एशियन गेम्स में भारत को नौवां सिल्वर मेडल मिल गया है. भारतीय निशानेबाज पलक गुलिया, ईशा सिंह और दिव्या टीएस ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है. एशियन गेम्स के इस सीजन में अब तक निशानेबाजी में 14वां मेडल है. 18 वर्ष की ईशा (579), पलक (577) और दिव्या टीएस (575) का कुल स्कोर 1731 रहा. चीन ने 1736 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता जो एशियाई खेलों का रिकॉर्ड भी है। चीनी ताइपै को कांस्य पदक मिला. ईशा और पलक क्रमश: पांचवें और आठवें स्थान पर रहकर व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में भी पहुंच गए. दिव्या दसवें स्थान पर रहकर आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह नहीं बना सकी. ईशा ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत भी जीता है. वहीं, ईशा, मनु भाकर और रिदम सांगवान ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

    फुटबॉल टीम टूर्नामेंट से बाहर
    सऊदी अरब से प्री क्वार्टरफाइनल में 0-2 से हारकर भारतीय फुटबॉल टीम एशियाई खेलों से बाहर हो गई. सऊदी अरब के लिए फॉरवर्ड मोहम्मद खलील मारान ने 51वें और 57वें मिनट में दो गोल कर सुनील छेत्री की अगुआई वाली भारतीय टीम का अभियान इन खेलों में खत्म कर दिया।

    टेनिस में गोल्ड की तैयारी
    भारत को टेनिस में गोल्ड मेडल मिल सकता है. रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी पुरुष डबल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं. इससे भारतीय जोड़ी अब गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेगी. रामकुमार-साकेत ने सेमीफाइनल में कोरियाई जोड़ी को 6-1, 6-7, 10-0 (सुपर टाई ब्रेक) से मात दी।

    घुड़सवारी में भारत को पहला ब्रॉन्ज
    एशियन गेम्स में भारत को 25वां मेडल घुड़सवारी में मिला. ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट में अनुश अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. अनुश एशियन गेम्स में घुड़सवारी की ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट में पदक जीतने वाले पहले भारतीय भन गए हैं।

    शूटिंग में गोल्ड
    10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल की तिकड़ी ने गोल्ड मेडल जीता है. भारत का यह छठा गोल्ड मेडल है. भारत की पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता जबकि देश के दो निशानेबाज व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. सरबजोत सिह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल ने बेहद करीबी मुकाबले में चीन की टीम को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया और भारत को निशानेबाजी में चौथा स्वर्ण पदक दिलाया. भारतीय निशानेबाज मौजूदा खेलों में अब तक चार स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक जीत चुके हैं. भारतीय तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन में कुल 1734 अंक जुटाए जो चीन की टीम से एक अधिक है. चीन को रजत जबकि वियतनाम (1730) को कांस्य पदक मिला. सरबजोत और अुर्जन ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में भी जगह बनाई और वे व्यक्तिगत पदक की दौड़ में भी बने हुए हैं।

    रोशिबिना देवी को सिल्वर मेडल
    इससे पहले वुशु में रोशिबिना देवी को स‍िल्वर मेडल म‍िला. नाओरेम रोशिबिना देवी ने एशियाई खेलों की महिला 60 किग्रा वुशु सांडा फाइनल में स्थानीय दावेदार वू शियाओवेई के खिलाफ 0-2 की शिकस्त के साथ रजत पदक जीता. रोशिबिना को गत चैंपियन शियाओवेई के खिलाफ जूझना पड़ा और उन्होंने चीन की खिलाड़ी को अच्छी शुरुआत करने का मौका दिया. जजों ने दो दौर के बाद शियाओवेई को विजेता घोषित किया. चीन की खिलाड़ी पहले दौर से ही आक्रामक दिखी और उन्होंने रोशिबिना को गिराकर अंक बनाए. मणिपुर की खिलाड़ी ने वापसी करते हुए शियाओवेई का पैर पकड़कर उन्हें सीमा रेखा से बाहर करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही जिससे चीन की खिलाड़ी ने 1-0 की बढ़त बनाई. दूसरे दौर में चीन की खिलाड़ी ने रोशिबिना के शरीर के ऊपरी हिस्से पर प्रहार से अंक जुटाया और जीत दर्ज की. रोशिबिना ने 2018 में जकार्ता खेलों में कांस्य पदक जीता था।

    Share:

    अमीषा नहीं, ऐश्वर्या थीं 'गदर' की मुख्‍य भूमिका में, अनिल शर्मा बोले- अमरीश पुरी और हीरोइन में से चुनना पड़ा

    Fri Sep 29 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । अनिल शर्मा की (Anil Sharma’s)’गदर’ और ‘गदर 2’ सुपरडुपर (Super Duper)हिट साबित हुई हैं। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस (box office)पर ताबड़तोड़ कमाई की। इन दोनों फिल्मों (movies)में सनी देओल और अमीषा पटेल ने मुख्य भूमिका (Role)निभाई थी। जहां सनी देओल (sunny deol)हमेशा से फिल्म का हिस्सा थे। वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved