• img-fluid

    Asian Games: तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीतकर भारत ने रचा इतिहास, तोड़ दिया पिछले सीजन का रिकॉर्ड

  • October 04, 2023

    नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2023 में भारतीय प्लेयर्स बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। तीरंदाजी के कंपाउंड मिक्सड इवेंट में भारत के लिए ज्योति वेन्नम और ओजस देवताले ने कमाल करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया। उन्होंने फाइनल में रिपब्लिक ऑफ कोरिया के SO Chaewon और JOO Jaehoon के हराया। यह मेडल जीतने के साथ ही भारत ने एशियन गेम्स में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।

    भारत ने जीता गोल्ड
    तीरंदाजी के कंपाउंड मिक्सड इवेंट में ज्योति वेन्नम और ओजस देवताले ने 159 का स्कोर किया। जबकि कोरियाई जोड़ी ने 158 का स्कोर किया। भारतीय जोड़ी के सामने कोरियाई जोड़ी टिक नहीं सकी और मुकाबला हार गई। इससे पहले भारतीय तीरंदाज ज्योति और ओजस ने सेमीफाइनल में कजाखस्तान की आदेल झेशेनबिनोवा और आंद्रे त्युत्युन की जोड़ी के खिलाफ एक बार नौ अंक को छोड़कर हर बार 10 अंक जुटाए। भारतीय जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में मलेशिया की जोड़ी मोहम्मद जुवैदी बिन माजुकी और फातिन नूरफतेहाह मेट सालेह को मात दी थी। अब उन्होंने फाइनल में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और स्वर्ण पदक जीत लिया।


    भारत ने तोड़ा पिछला रिकॉर्ड
    भारत ने एशियन गेम्स 2018 में कुल 70 पदक जीते थे, जिसमें 16 गोल्ड शामिल थे। इस बार एशियन गेम्स 2023 में खिलाड़ियों के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 71 मेडल जीत लिए हैं, जिसमें 16 गोल्ड शामिल हैं। इससे भारत ने एशियन गेम्स 2023 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लिया है। अभी एथलेटिक्स और रेसलिंग में काफी में इवेंट बाकी जिससे भारत को और मेडल मिलने की उम्मीद है। इस बार एशियन गेम्स में 100 से ज्यादा मेडल लाने का टारगेट रखा गया है।

    एशियन गेम्स के हर सीजन में भारत द्वारा जीते गए मेडल:

    • एशियन गेम्स 1951- 51 मेडल
    • एशियन गेम्स 1954- 17 मेडल
    • एशियन गेम्स 1958- 13 मेडल
    • एशियन गेम्स 1962-33 मेडल
    • एशियन गेम्स 1966-21 मेडल
    • एशियन गेम्स 1970-25 मेडल
    • एशियन गेम्स 1974-28 मेडल
    • एशियन गेम्स 1978-28 मेडल
    • एशियन गेम्स 1982-57 मेडल
    • एशियन गेम्स 1986-37 मेडल
    • एशियन गेम्स 1990-23 मेडल
    • एशियन गेम्स 1994-23 मेडल
    • एशियन गेम्स 1998-35 मेडल
    • एशियन गेम्स 2002-36 मेडल
    • एशियन गेम्स 2006-53 मेडल
    • एशियन गेम्स 2010-65 मेडल
    • एशियन गेम्स 2014-57 मेडल
    • एशियन गेम्स 2018- 70 मेडल
    • एशियन गेम्स 2023-71 मेडल (4 अक्टूबर तक)

    Share:

    डीजल के दाम में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी, इस पेट्रोलियम कंपनी ने अपने ग्राहकों को दिया झटका

    Wed Oct 4 , 2023
    नई दिल्ली। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच पेट्रोलियम कंपनी शेल इंडिया ने हफ्ते भर से भी कम समय में डीजल की कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि, सरकारी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने लगातार 18वें महीने में भी कीमतों में कोई बदलाव या बढ़ोतरी नहीं की है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved