नई दिल्ली: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक आया है. स्क्वॉश में भारत को मिक्स्ड डब्ल्स में गोल्ड मेडल मिला है. ये मेडल भारत को दिलाया है दीपिक पल्लीकल और हरिदंर पाल सिंह की जोड़ी ने. इस जोड़ीने फाइनल में मलेशिया को मात दे ये खिताब अपने नाम किया. भारत ने ये मैच 2-0 से जीता. ये भारत का इन खेलों में 20वां गोल्ड मेडल है.
भारत ने इससे पहले एशियन गेम्स में इतने गोल्ड मेडल नहीं जीते थे. ये भारत का इन खेलों कुल 83वां मेडल है. ये इन खेलों में भारत का अभी तक का बेस्ट परफॉर्मेंस है. ये स्क्वॉश में हालांकि भारत का इन खेलों में पहला मेडल नहीं है. इससे पहले भारत की मेंस टीम भी इन खेलों में गोल्ड मेडल जीत सकती है. दीपिका और हरिदंर ने भारत की झोली में दूसरा गोल्ड मेडल डाला है.
🥇𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧 𝐒𝐪𝐮𝐚𝐬𝐡 𝐑𝐞𝐢𝐠𝐧𝐬 𝐒𝐮𝐩𝐫𝐞𝐦𝐞!🌟
Our dynamic mixed doubles team of @DipikaPallikal and @sandhu_harinder clinches GOLD, defeating Malaysia by a score of 2-0 in the final at #AsianGames2022!💥🥳
Join us in celebrating this golden achievement and sending… pic.twitter.com/d1GiaRVh4q
— SAI Media (@Media_SAI) October 5, 2023
कड़े मुकाबले में मिली जीत
भारत की स्कोर लाइन जरूर 2-0 रही हो लेकिन ये मैच भारतीय टीम के लिए आसान नहीं रहा था. भारत ने 11-10, 11-10 से मलेशिया के एइफा बिंटी अजमान और मोहम्मद सयाफिक बिन मोहम्मद कमाल को मात दी. 35 मिनट तक चले मुकाबले में दीपिक और हरिंदर ने कभी भी हार नहीं मानी और अपनी विरोधी टीम की लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें मैच नहीं जीतने दिया.
भारतीय टीम एक समय आसानी से जीत से एक कदम की दूरी पर थी. लेकिन फिर भारत ने आसानी से अंक गंवा दिए. दूसरे गेम में ये टीम अपनी एकाग्रता खोती हुई नजर आई. मलेशियाई टीम ने लगातार सात अंक लिए 3-9 के स्कोर को 10-9 कर दिया. लग रहा था कि भारत गेम गंवा देगा लेकिन दीपिका और हरिंदर ने अपने आप को संभाला और फिर गेम अपने नाम करते हुए मैच भी जीता.
दीपिका का दूसरा मेडल
ये दीपिका का इन एशियन गेम्स में दूसरा मेडल है. इससे पहले वह महिला टीम के साथ ब्रॉन्ज मेडर जीत चुकी हैं. अब उनके खाते में छह एशियन गेम्स मेडल हो गए हैं जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved