• img-fluid

    Asian Games: 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम ने दिलाया भारत को पहला गोल्ड, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • September 25, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम (Men’s 10m air rifle team) ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के दूसरे दिन हांग्जो में भारत (India) को पहला गोल्ड मेडल (first gold medal) जिताया। व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन राउंड में रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल (Rudraksh Balasaheb Patil), दिव्यांश सिंह पंवार (Divyansh Singh Panwar) और ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (Aishwarya Pratap Singh Tomar) की तिकड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर यह कारनामा किया।

    भारत ने कुल 1893.7 का स्कोर किया, जो पिछले महीने बाकू विश्व चैम्पियनशिप में चीन द्वारा बनाए गए पिछले विश्व रिकॉर्ड स्कोर से 0.4 अंक अधिक है। इस इवेंट के बाद चीन ने एशियन रिकॉर्ड और गेम्स रिकॉर्ड चार्ट पर भी अपना स्थान खो दिया।


    इसी के साथ रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर सभी तीन भारतीय निशानेबाज अब फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और तीन व्यक्तिगत पोडियम स्थानों के लिए पांच अन्य के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे।

    क्वालीफिकेशन राउंड में तीसरे पायदान पर रहे रुद्राक्ष 632.5 अंक के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले शूटर रहे। उनके बाद ऐश्वर्या 631.6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे। वहीं दिव्यांश कजाकिस्तान के इस्लाम सतपायेव की तुलना में अधिक इनर 10 के कारण कट हासिल करने में सफल रहे। उनका अंतिम स्कोर 629.6 था।

    इसके अलावा भारत ने एशियन गेम्स 2023 के दूसरे दिन रोइंग में भी मेडल जीता है। जसविंदर, भीम, पुनीत और आशीष की टीम ने ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया। भारत ने अभी तक कुल 7 मेडल जीत लिए हैं जिसमें एक गोल्ड शामिल है। एशियन गेम्स के पहले दिन भारत ने 5 पदक जीते थे। भारत अभी तक 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है।

    Share:

    Samsung सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन घर लाइये और धुलाई की टेंशन भूल जाइये!

    Mon Sep 25 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । एक साधारण (ordinary)मकान को खुबसूरत (beautiful)घर कैसे बनाया जाता हैं? कभी कभी एक स्पेशल चीज की मौजूदगी (presence)साधारण घर को भी आउटस्टैंडिंग (outstanding)बना देती हैं. जैसे एक शानदार स्मार्ट टीवी, एक डबल डोर फ्रिज , एक बढ़ियासा मिक्सर ग्राइंडर, या फिर किसी ऐसी चीज का आना जिससे पूरे घर का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved