• img-fluid

    एशियाई विकास बैंक ने महाराष्ट्र में तटीय संरक्षण के लिए 42 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी

  • October 08, 2024

    नई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में तटीय और नदी तट संरक्षण पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने के लिए 42 मिलियन अमरीकी डालर (USD 42 Million) के ऋण (Loan) को मंजूरी दी है। एडीबी के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, स्वीकृत ऋण स्थानीय समुदायों और प्राकृतिक संरक्षण पारिस्थितिकी तंत्रों के लचीलेपन को बढ़ाने में मदद करेगा।


    एडीबी ने कहा कि महाराष्ट्र में इस ऋण के इस्तेमाल से सतत जलवायु-लचीलेपन के लिए तटीय संरक्षण और प्रबंधन परियोजना के तहत अपतटीय चट्टानें, शीट पाइल्स, समुद्र तट पोषण और वनस्पति रोपण जैसे काम किए जाएंगे ताकि समुद्र तट की स्थिति को बहाल और स्थिर रखा जा सके।

    एडीबी जल संसाधन विशेषज्ञ मैरी एल’होस्टिस ने कहा, “यह परियोजना अपतटीय रीफ निर्माण और चट्टान संरक्षण कार्यों जैसे नए इंजीनियरिंग हाइब्रिड दृष्टिकोणों को अपनाने के लाभों से संबंधित है। इसके साथ ही समुद्र तट और टीलों के पोषण जैसे नरम प्रकृति-आधारित समाधान भी इसके जरिए हासिल किए जा सकेंगे।”

    Share:

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने नौ सदस्यों वाले संविधान सुधार आयोग का किया गठन, 90 दिन में सौंपनी होगी रिपोर्ट

    Tue Oct 8 , 2024
    ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार (Interim Government) ने नौ सदस्यों (Nine Member) का एक संविधान सुधार आयोग (Constitution Reform Commission) बनाया है। इस आयोग का अध्यक्ष बांग्लादेशी-अमेरिकी प्रोफेसर अली रियाज को बनाया गया है। यह संविधान सुधार आयोग 90 दिनों में सरकार को अपनी रिपोर्ट देगा। बांग्लादेश की सरकारी बीएसएस समाचार एजेंसी ने यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved