img-fluid

हड्डी के मरीजों के लिए तोहफा बना एशियन सिटी हॉस्पिटल, M.I.S.S. विधि से सर्जरी कर रहे डाॅ. पंकज कुमार

September 10, 2020

PATNA : एशियन सिटी हाॅस्पिटल, पाटलिपुत्रा काॅलोनी, पटना के स्पाइन सर्जरी विषेशज्ञ डाॅ. पंकज कुमार ने कहा है कि कमर, गर्दन और पैर दर्द से परेशान मरीजों के लिए मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी (एम.आई.एस.एस.) वरदान साबित हो रही है. इस विधि से आपरेशन में एक-दो दिन के बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है. इस विधि से आपरेशन में एक से दो इंच का लम्बा चीरा लगाया जाता है. दवा की खपत भी काफी कम होती है तथा मरीज जल्द ठीक हो जाते हैं.

डाॅ. पंकज कुमार ने कहा कि पुरानी विधि से आपरेशन में लम्बा चीरा लगाया जाता है जिसके चलते घाव सूखने में समय लगता है और मरीज को ज्यादा दिन अस्पताल में रहना पड़ता है. इस कारण आर्थिक बोझ भी मरीज को ज्यादा वहन करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि हाल ही में दुबई में बाथरूम में गिर जाने से हड्डी में दर्द से परेषान 30 साल के एक लड़के को इस विधि से आॅपरेषन कर दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. उसकी हड्डी डिस्क से आगे-पीछे हो गयी थी. इसे सीधा करने में छह स्क्रू लगाने पड़े. हड्डी आगे-पीछे हो जाने से नस पर दबाव पड़ रहा था.

उन्होंने कहा कि इसी तरह 32 साल की एक महिला की कमर से लेकर पैर तक दर्द रहता था. इसके चलते वह टेढ़ा होकर चलती थी. दो हड्डियों के बीच डिस्क मेटेरियल बाहर निकल कर नस पर दबाव डाल रहा था. इसके लिए एक इंच का चीरा लगाकर माइक्रोस्कोप में देखकर नस पर से दबाव हटाया गया. अब वह पहले की तरह चल रही है और उसके कमर और पैर में दर्द नहीं है.

डाॅ. पंकज ने कहा कि माइक्रोस्कोप का सहारा लेकर एम.आइ.एस.एस. विधि से आॅपरेषन किया जाता है. यह बात अलग है कि आॅपरेशन से पहले एम.आर.आई. जांच में सारी गड़बड़ी उजागर हो जाती है. उन्होंने कहा कि हमारे हाॅस्पिटल में इस विधि से आॅपरेशन के लिए सभी मशीनें, उपकरण तथा सुविधाएं उपलब्ध हैं जिसके चलते हम आसानी से इस प्रकार की सर्जरी कर पाते हैं. इस विधि से जटिल से जटिल हड्डी रोग की सर्जरी की जाती है.

Share:

खालिस्तानी आतंकियों को मदद मुहैया करा रहा पाकिस्तान

Thu Sep 10 , 2020
कनाडा  | पाकिस्तान, भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकियों को मदद मुहैया करा रहा है। इस बात का खुलासा कनाडा के एक प्रमुख थिंक टैंक एमएल इंस्टीट्यूट ने अपनी रिपोर्ट में किया है। वरिष्ठ पत्रकार टेरी मिलेवक्सी ने अपनी रिपोर्ट ‘खालिस्तान: ए प्रॉजेक्ट ऑफ पाकिस्तान’ में कहा कि खालिस्तान आंदोलन कनाडा और भारत दोनों की ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved