भोपाल। थाईलैण्ड के पट्टाया में 24 से 27 मार्च तक खेली जा रही एशियन कैनो स्प्रींट एंड अंडर-18 चैम्पियनशिप (Asian Canoe Sprint and Under-18 Championship) में भारतीय टीम (Indian team) का प्रतिनिधित्व करते हुए मप्र राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी (MP State Water Sports Academy) के कैनो स्प्रींट खिलाड़ियों ने दो कांस्य पदक जीतकर देश एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया।
चैम्पियनशिप के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए 500 मीटर रेस के सी-1 इवेन्ट में नीरज वर्मा ने कांस्य पदक तथा इसी इवेन्ट के सी-2 में देवेन्द्र सेन और नीरज वर्मा की जोड़ी ने देश को कांस्य पदक दिलाया।
प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने एशियन कैनो स्प्रींट चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक अर्जित करने पर उन्हें एवं प्रशिक्षक को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved