img-fluid

एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिपः मप्र के अमन और रिषभ ने 1-1 रजत और आनंद ने जीता कांस्य पदक

March 16, 2022

– आनंद यादव और अमन सिंह बिष्ट ने वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए किया क्वालिफाय

भोपाल। अम्मान के जार्डन शहर में 27 फरवरी से 14 मार्च, 2022 तक खेली गई एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप (Asian Youth & Junior Boxing Championship) में मप्र राज्य बॉक्सिंग अकादमी के तीन खिलाड़ियों (Three players of MP State Boxing Academy) ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व (Indian team representation) करते हुए दो रजत और एक कांस्य सहित तीन पदक अर्जित कर देश एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया। इस एशियन चैम्पियन से आनंद यादव 54 किलोग्राम भारवर्ग और अमन सिंह बिष्ट 92 किलोग्राम भारवर्ग ने नवम्बर, 2022 में स्पेन में होने वाली वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाय कर लिया है।

खेल विभाग द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार, मप्र राज्य बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी अमन सिंह बिष्ट ने $92 किलोग्राम भारवर्ग के सेमी फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के टिम ओफेपोटाशोव पर 4-0 से जीत दर्ज कर फायनल में प्रवेश किया और फायनल में जार्डन के मुक्केबाज सैफ अल-रावशदेह से 1-4 से मैच गंवाकर रजत पदक अर्जित किया। वहीं, अकादमी के मुक्केबाज रिषभ सिंह सिकरवार ने 80 किलोग्राम भारवर्ग के सेमी फायनल में कर्गिज़स्थान के खिलाड़ी को 3-2 से हराकर फायनल में प्रवेश किया और रजत पदक जीता।

इसी प्रकार मप्र राज्य बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी आनंद यादव ने 54 किलोग्राम भारवर्ग में उज्बेकिस्तान के अब्दुवली बुरिबोव के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला 3-2 से जीता, परन्तु उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज ने प्रोटेस्ट किया और रिव्यू बाउट को देखने के बाद फैसले को पलट दिया गया तथा आनन्द यादव को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

– खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने दी बधाई
बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर दो रजत एवं एक कांस्य पदक जीतने पर प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए तीनों खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उक्त खिलाड़ी बॉक्सिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक रोशनलाल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

शूटिंग चयन ट्रायलः 10 मीटर एयर रायफल मैन सीनियर फायनल में पार्थ रहे पहले स्थान पर

Wed Mar 16 , 2022
– अभिनव ने दूसरा और संदीप ने हासिल किया तीसरा स्थान – जूनियर 10 मीटर एयर रायफल मैन फायनल में पार्थ पहले, दिव्यांश दूसरे तथा उमा महेश तीसरे स्थान पर भोपाल‎। राजधानी भोपाल के गोरागांव स्थित मप्र राज्य शूटिंग अकादमी (MP State Shooting Academy) में 8 से 30 मार्च, 2022 तक नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved