नई दिल्ली। ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) इस साल चीन में आयोजित होने वाले एशियाई बीच खेलों के लिए नई तारीखों पर विचार कर रहा है, क्योंकि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए चीन ने अंतरराष्ट्रीय खेलों के आयोजन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
बीच खेलों का छठा संस्करण इस साल 28 नवंबर से लेकर 6 दिसंबर तक चीन के सान्या में आयोजित होने वाला था, लेकिन चीन के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स ने शुक्रवार को कहा कि इस साल देश में बस शीतकालीन ओलंपिक 2022 के ट्रायल को आयोजित किया जाएगा और इसके अलावा कोई भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट को देश में आयोजित नहीं किया जाएगा।
ओसीए ने कहा कि वह बीच खेलों के आयोजकों और चीनी ओलंपिक समिति के साथ चर्चा में है, और इस टूर्नामेंट की तिथियों को पुनर्निर्धारित किया जाएगा।
ओसीए ने एक बयान में कहा, “तीनों पक्ष रोजाना स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और आवश्यकता पड़ने पर तारीखों को समायोजित करने के लिए मिलकर काम किया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “एक बार निर्णय लेने के बाद, ओसीए चीनी ओलंपिक समिति और सान्या एशियन बीच आयोजन समिति के साथ संयुक्त रूप से छठे एशियाई बीच खेलों के बारे में नई तारीखों की घोषणा करेगा।”
इससे पहले बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने भी इस बात की घोषणा की कि चीन की स्पष्टता के बाद ही बैडमिंटन के वर्ल्ड टूर फाइनल के आयोजन के ऊपर कोई निर्णय लिया जाएगा। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved