• img-fluid

    एशियाई एयरगन चैंपियनशिप : 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत ने जीता स्वर्ण

  • November 18, 2022

    डेगू। भारत (India) ने गुरुवार को एशियाई एयरगन चैंपियनशिप (Asian Airgun Championship) की दस मीटर एयर पिस्टल महिला जूनियर टीम स्पर्धा (10m Air Pistol Women’s Junior Team Event) में स्वर्ण पदक (gold medal) हासिल किया है। भारत की मनु भाकर, ऐशा सिंह और शिखा नरवाल की जोड़ी ने स्वर्ण पदक मुकाबले में दक्षिण कोरिया की जीन यांग, मिनसिओ किम और जुही किम को 16-12 से पराजित किया।


    इससे पहले भारतीय पिस्टल निशानेबाजों ने बुधवार को चार स्वर्ण पदक जीते। टोक्यो ओलंपियन मनु भाकर ने जूनियर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ईशा सिंह पर 17-15 की नजदीकी जीत हासिल की, जबकि 18 वर्षीय रिदम सांगवान ने पलक को 16-8 से हराकर सीनियर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

    भारतीय पुरुष सीनियर और जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल टीमों ने भी बाद में अपने-अपने स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते। शिवा नरवाल, नवीन और विजयवीर सिद्धू की सीनियर टीम ने दक्षिण कोरियाई टीम को 16-14 से हराकर उलटफेर किया। दक्षिण कोरियाई टीम में मोक जिन मुन के साथ 2018 विश्व चैंपियन ली डेम्युंग और पार्क दाहुन थे।

    सागर डांगी, सम्राट राणा और वरुण तोमर की जूनियर टीम ने उज्बेकिस्तान के मुखमद कमालोव, नुरिद्दीन नुरिद्दीनोव और इलखोमबेक ओबिदजोनोव को 16-2 से शिकस्त दी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Aus vs Eng: ऑस्ट्रेलिया ने पहले ODI में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया

    Fri Nov 18 , 2022
    एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने (Australia cricket team) एडिलेड ओवल में खेले गए पहले वनडे (first ODI) में इंग्लैंड (england) को छह विकेट (six wickets) से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए डेविड मलान के शतक (134) की मदद से नौ विकेट खोकर 287 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved