खंडवा। एशिया की सबसे बड़ी व प्रसिद्ध मिर्च मंडी बेड़िया का चयन आत्म निर्भर भारत मिशन में हुआ है। निमाड़ की बेहतरीन व उच्य क्वालिटी की मिर्ची यहां से देश विदेश में जाती है। अपने स्वाद के लिए प्रसिद्ध निमाड़ की मिर्ची को पूरे एशिया में भेजा जाता है। इसी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खंडवा सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के सात जिलों का चयन आत्मनिर्भर भारत मिशन में किया है जिसमे हमारे क्षेत्र के दो जिले खरगोन व बुरहानपुर का भी चयन किया है।
खरगोन जिला मिर्ची के लिए जहां प्रसिद्ध एशिया की सबसे बड़ी मंडी बेड़िया स्थित है व केले के लिए प्रसिद्ध बुरहानपुर को शामिल किया गया है। चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि दोनों क्षेत्र मेरे लोकसभा में आते हैं। क्षेत्र के किसानों व्यापारियों व्यवसायी व युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर खुलेंगे।
बड़वाह विधानसभा में स्थित बेड़िया मिर्ची मंडी एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मंडी है। निमाड़ की बेहतरीन व उच्य क्वालिटी की मिर्ची यहां से देश विदेश में जाती है। अपने स्वाद के लिए प्रसिद्ध निमाड़ की मिर्ची को आत्मनिर्भर भारत मिशन में शामिल कर क्षेत्र में मिर्ची से बनने वाले उत्पादनों के लिए उद्योग व संयंत्र स्थापित किये जायेंगे जो यहां के किसानों, व्यापारियों और युवाओं को नये अवसर प्रदान करेगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved