कोहिमा (Kohima)। एशिया संगीत शिखर सम्मेलन कोहिमा (Asia Music Summit Kohima) घोषणापत्र (declaration) पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। एक नहीं, दो नहीं बल्कि 12 देशों (12 countries) ने एशिया और उससे परे संगीत बिरादरी को बढ़ावा (promote music fraternity) देने के लिए घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इस घोषणा पर शनिवार को तीन दिवसीय चौथे एशिया संगीत शिखर सम्मेलन (Three-day 4th Asia Music Summit) के समापन दिवस पर हस्ताक्षर किए गए। यह म्यूजिककनेक्ट एशिया की एक पहल है, जिसकी मेजबानी और सह-आयोजन नागालैंड सरकार के टास्क फोर्स फॉर म्यूजिक एंड आर्ट्स (टीएएफएमए) द्वारा किया गया था।
भारत ने पहली बार की मेजबानी
यह पहली बार है जब भारत ने एशिया संगीत महोत्सव की मेजबानी की। सभी भाग लेने वाले देशों के प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज में कहा गया है, ‘एशिया और उससे परे संगीत और संगीत बिरादरी को बढ़ावा देने के लिए घोषणा पर हस्ताक्षर किए गए हैं।’ एक बयान में कहा गया, ‘इस घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करने वाले स्थायी शांति, चिरस्थायी मित्रता और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो आपसी ताकत, एकजुटता और घनिष्ठ संबंधों में योगदान देगा।’
नेफ्यू रियो ने किया घोषणा का स्वागत
उन्होंने शिखर सम्मेलन में इस घोषणा को संभव बनाने के लिए नागालैंड सरकार, टीएएफएमए और मुसीकनेक्ट एशिया की सराहना भी की। मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने ऐतिहासिक कोहिमा घोषणा का स्वागत करते हुए कहा, ‘यह शांति, सौहार्द और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।’ समिट कोर कमेटी के सलाहकार अबू मेथा ने कहा कि यह केवल सरकारी नीति की निरंतरता, संगीत इंडस्ट्री के प्रति प्रतिबद्धता, संगीत बिरादरी की नींव बनाने के सालों और वास्तविक हितधारकों में निवेश के कारण ही संभव हो सका है।
1 फरवरी को हुआ शिखर सम्मेलन का उद्घाटन
मेथा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह वास्तव में ऐतिहासिक है, और पीढ़ियां इस विरासत को आगे बढ़ाएंगी। हमारे युवा सार्वभौमिक एकता को बढ़ावा देंगे और मानवता के राजदूत बनेंगे। नागालैंड ने भारत को गौरवान्वित किया है।’ शिखर सम्मेलन का उद्घाटन 1 फरवरी को रियो द्वारा किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved