img-fluid

एशिया का पहला बिटकॉइन ईटीएफ हांगकांग में होगा शुरू, विदेशी निवेश में आयेगी तेजी

April 11, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । अमेरिका (America) में बिटकॉइन ईटीएफ (Bitcoin ETF) आने के बाद तो मानो इस क्रिप्टो करेंसी (crypto currency) की कीमत को पंख लग गए थे. अब एशिया (Asia) में भी पहली बार कोई देश स्पॉट बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Bitcoin ETF) को मंजूरी देने वाला है. हांगकांग में बिटकॉइन ईटीएफ लाने का ऐलान अगले हफ्ते कभी भी हो सकता है.

ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर का दर्जा रखना चाहता है हांगकांग
विशेषज्ञों का मानना था कि बिटकॉइन ईटीएफ लाने का ऐलान इस साल के अंत तक होगा. मगर, यह फैसला बहुत जल्द ले लिया गया है. हांगकांग ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर बने रहना चाहता है. इसलिए वह जल्द से जल्द बिटकॉइन ईटीएफ लाना चाहता है. इसलिए इसे मंजूरी देने की नियामकीय बाधाएं तेजी से हटाई जा रही हैं. हांगकांग की क्रिप्टो वेल्थ मैनेजर कंपनी मेटअल्फा के अनुसार, बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी मिलने से हांगकांग में विदेशी निवेश तेजी से बढ़ेगा और क्रिप्टो की डिमांड में भी तेजी आएगी.


अमेरिका में लॉन्च के बाद कीमतें 60 फीसदी बढ़ीं
अमेरिका ने इसी साल जनवरी में स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ लॉन्च किया था. यह निवेशकों को जमकर पसंद आया और इसमें लगभग 12 अरब डॉलर का निवेश आ चुका है. इस साल बिटकॉइन की कीमतें 60 फीसदी बढ़कर अपने ऑल टाइम हाई रेट 73803 डॉलर को छू चुकी हैं. बुधवार को यह 69 हजार डॉलर के आंकड़े पर ट्रेड कर रहा था.

कई एसेट मैनेजर हांगकांग को दे चुके हैं प्रस्ताव
हांगकांग में बिटकॉइन ईटीएफ लाने के लिए कई एसेट मैनेजर अपने प्रस्ताव दे चुके हैं. हालांकि, फिलहाल हांगकांग सिक्योरिटीज एंड फ्यूचर्स कमीशन और सभी एसेट मैनेजर बिटकॉइन ईटीएफ की लॉन्चिंग के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं. चीन में क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग पर बैन है. इसके बावजूद चीन के कई वित्तीय संस्थान इस बिटकॉइन ईटीएफ में अपनी रुचि दिखा चुके हैं. साल 2022 में हांगकांग ने अपने पहले क्रिप्टोकरेंसी फ्यूचर्स ईटीएफ को मंजूरी दी थी. इसे अच्छी सफलता हासिल हुई है.

Share:

इस साल वैश्विक व्यापार में देखने को मिल सकता है सुधार, विश्व व्यापार संगठन ने जारी किया पूर्वानुमान

Thu Apr 11 , 2024
नई दिल्ली। बीते साल गिरावट आने के बाद वर्ष 2024 में वैश्विक व्यापार में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने की उम्मीद है। हालांकि, कई हिस्सों में युद्ध, भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक नीति को लेकर अनिश्चितता की वजह से काफी जोखिम पैदा हो रहे हैं। विश्व व्यापार संगठन ने बुधवार को अपना यह पूर्वानुमान जारी किया। इसके साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved