img-fluid

पाकिस्तान में ही होगा एशिया कप, PVB अध्यक्ष को फिर भी है दिक्कत, जानें क्या भारत करेगा दौरा?

February 17, 2023

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें भले ही टी20 वर्ल्ड कप के बाद सामने न आईं हों. लेकिन क्रिकेट जगत में दोनों देश लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. मुद्दा है एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप. एक तरफ भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान न जाने का ऐलान किया. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप में शामिल न होने की धमकी दे डाली. इस मुद्दे को लेकर लगातार विचार किया जा रहा है. लेकिन इस मुद्दे ने नया मोड़ ले लिया है.

आईसीसी की पिछली बैठक के बाद लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि पाकिस्तान में एशिया कप नहीं होगा. वहीं, अब खबर है कि एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में ही रहेगी. लेकिन काफी हद तक इस बात का तोड़ निकल आया है. हालांकि, पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने इस बारे में खुलकर बात नहीं की है. एशियाई क्रिकेट परिषद की बहरीन में चार फरवरी को आपात बैठक हुई. इससे पहले एसीसी ने अपना कार्यक्रम जारी किया था. जिसमें पाकिस्तान को टूर्नामेंट का मेजबान नहीं बताया गया था.


यूएई में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
रिपोर्ट्स के अनुसार मेजबानी भले ही पाकिस्तान के हाथों में होगी. लेकिन भारत पाकिस्तान का नहीं बल्कि यूएई का दौरा करेगा. पाकिस्तानी और भारत को उसके मैच यूएई में खेलने की पेशकश दी जा सकती है. माना जा रहा है कि यदि टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय करती है तो फाइनल यूएई में ही खेला जाएगा.

नजम सेठी नहीं हैं संतुष्ट
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी इस फैसले से खुश नहीं लग रहे हैं. यहां मीडिया से बातचीत में पीसीबी प्रमुख ने कहा कि अगले महीने आईसीसी की बैठक में इस मसले पर आगे बातचीत होगी क्योंकि यह मामला पूरी तरह से अभी सुलझा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘एसीसी की बैठक में क्या हुआ, इस पर मैं क्या कहूं. कोई हल नहीं निकला.’ एशिया कप का आयोजन इसी साल सितंबर में होना है. लेकिन भारत अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगा.

Share:

चीन का सीक्रेट मिलिट्री बेस, इसी आईलैंड से ऑपरेट होते हैं 'जासूसी बैलून'

Fri Feb 17 , 2023
बीजिंग: दुनियाभर में चीन का जासूसी वाले गुब्बारे ने तहलका मचा रखा है. आरोप है कि चीन इन गुब्बारों की मदद से दूसरे देशों पर नजर रख रहा है. इस लिस्ट में अमेरिका और भारत का नाम भी शामिल है. वहीं जापान ने भी दावा किया है कि उसने चीन के स्पाई बैलून को देखा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved