img-fluid

Asia Cup: Virat Kohli की वापसी, वर्ल्डकप का बदला… भारत-पाकिस्तान मैच की 5 खास बातें

August 28, 2022


दुबई: एशिया कप 2022 में भारतीय टीम आज (28 अगस्त) अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान का सामना करने जा रही है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की निगाहें रहने वाली हैं. इस ब्लॉकबस्टर मैच में जहां स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. वहीं बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगे.

राजनीतिक एवं कूटनीतिक संबंधों में खटास आने के चलते भारत-पाकिस्तान की टीमें अभी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं. केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स या एशिया कप में ही दोनों देशों की भिड़ंत होती है. ऐसे में भारत-पाकिस्तान मैच का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते रहते है. आइए जानते हैं आज होने वाले मैच की वो पांच बातें जो इसे खास बनाएंगी.

विराट कोहली की वापसी: विराट कोहली क्रिकेट से 41 दिनों के ब्रेक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतर रहे हैं. कोहली को हालिया जिम्बाब्वे दौरे के लिए रेस्ट दिया गया था. यहां तक कि वह विंडीज के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे. इस ब्रेक ने कोहली को एशिया कप के लिए खुद को मानसिक रूप से फ्रेश रखने में जरूर मदद किया होगा. कोहली काफी अरसे से फॉर्म में नहीं रहे हैं, ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोलेगा.

वर्ल्ड कप हार का बदला: पिछले साल जब दुबई के ही मैदान पर दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भिड़ी थीं तो बाबर आजम की टीम ने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया को 10 विकेट से पराजित किया था. वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान ने भारत को पराजित किया था. कोहली, रोहित और केएल राहुल जैसे प्लेयर्स अब भी उस हार को नहीं भूले हैं. अब भारतीय टीम के पास उस हार का बदला लेने का शानदार मौका है.


बतौर कप्तान रोहित का PAK के खिलाफ पहला टी20: रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार टी20 इंटरनेशल में कप्तानी करते दिखाई देने वाले हैं. वैसे रोहित इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ दो वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं.गौरतलब है कि साल 2021 के टी20 विश्व कप की समाप्ति के बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद रोहित को टी20 कप्तान नियुक्त किया गया था. बाद में उन्हें ODI और टेस्ट टीम की भी कप्तानी सौंप दी गई थी.

हार्दिक के लिए यह स्पेशल मुकाबला: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए यह मुकाबला काफी स्पेशल होने जा रहा है. साल 2018 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ में दुबई में गेंदबाजी के दौरान पंड्या को पीठ के निचले हिस्से में तकलीफ आई थी जिसके के कारण उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर मैदान से बाहर लाया गया था. पंड्या के लिए वह इंजरी काफी समय तक मुसीबत बनी रही थी. लेकिन अब वह पिछले 8-9 महीनों से पूरी तरह लय में दिख रहे हैं और बॉलिंग में भी कमाल दिखा रहे हैं.

स्टेडियम में दर्शकों का सैलाब: दुबई क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों का सैलाब उमड़ने वाला है. दोनों ही देशों के हजारों क्रिकेट फैन्स इस मैच को देखने स्टेडियम में जुटेंगे. मैदान पर तो दोनों देश के खिलाड़ी जद्दोजहद करते दिखाई देंगे ही. स्टैंड्स में भी भारत-पाकिस्तान के दर्शकों के बीच प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलेगा. वैसे भी दर्शकों का 12वां प्लेयर कहा जाता है क्योंकि वह खिलाड़ियों में जोश और जुनून भरने का काम करते हैं.

Share:

VIP नीलामी में बोली का समय बढ़ा

Sun Aug 28 , 2022
‘अग्निबाण’ की खबर का असर- नीलामी खत्म होने के ठीक पहले बोली लगने पर अब 2 के बजाए 4 घंटे तक चलेगी बोली  आज रात से ही लागू होगी नई व्यवस्था, गुरुवार को दिखेगा असर इन्दौर,  विकाससिंह राठौर। परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में लागू की गई वीआईपी नंबरों की बोली की व्यवस्था में एक सप्ताह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved