img-fluid

एशिया कप टेबल टेनिस: मनिका बत्रा ने जीता कांस्य, पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला

November 20, 2022

बैंकॉक। स्टार भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा (Star Indian player Manika Batra) ने एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट (Asian Cup Table Tennis Tournament) में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पैडलर बनकर इतिहास रच दिया है।

मनिका ने शनिवार को चल रहे एशियाई कप टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता। उन्होंने कांस्य पदक मुकाबले में विश्व नंबर 6 और 3 बार की एशियाई चैंपियन हिना हयात को 4-2 (11-6, 6-11, 11-7, 12-10, 4-11, 11-2) से हराकर कांस्य पदक जीता।


इससे पहले, वह सेमीफाइनल मैच में मीमा इतो से 2-4 (8-11, 11-7, 7-11, 6-11, 11-8, 7-11) से हार गई थी। बत्रा ने गुरुवार पहले दौर में चीन की विश्व के सातवें नंबर की खिलाड़ी चेन जिंगटोंग को हराया था। हुआमार्क इंडोर स्टेडियम में प्रतिस्पर्धा करते हुए, विश्व नंबर 44 बत्रा ने चौथी वरीयता प्राप्त जिंगटोंग को 4-3 (8-11, 11-9, 11-6, 11-6, 9-11, 8-11, 11-9) से हराया।

क्वार्टर फाइनल में मनिका ने ताइवान की चेन सू-यू को 4-3 (6-11, 11-6, 11-5, 11-7, 8-11, 9-11, 11-9) से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। बता दें कि एशियाई कप का वर्तमान संस्करण 17 नवंबर से 19 नवंबर तक थाईलैंड के बैंकॉक के हुआमार्क इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

आरसीबी की टीम में वापसी करेंगे एबी डिविलियर्स

Sun Nov 20 , 2022
बेंगलुरू। दक्षिण अफ्रीका (South African) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (Former batsman AB de Villiers) जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL)) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम (Royal Challengers Bangalore (RCB) team) में वापसी करेंगे। आरसीबी ने शनिवार को उक्त जानकारी दी। आरसीबी ने ट्वीट किया, “अब्राहम बेंजामिन डिविलियर्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved