• img-fluid

    एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान, पाकिस्तान को मिले सिर्फ 4 मैच, श्रीलंका में भी होगा टूर्नामेंट

  • June 15, 2023

    नई दिल्ली: एशिया कप पर चल रही अटकलें आखिरकार खत्म हो ही गई. एशिया कप खेला जाएगा और इसके शेड्यूल का भी ऐलान हो गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट दो देशों में कराने का फैसला किया है. इस बार एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का आगाज 31 अगस्त को होगा और फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा.

    एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा और इसके तहत पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच खेले जाएंगे. वहीं श्रीलंका में 9 मुकाबले होंगे. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने जानकारी दी कि इस बार टूर्नामेंट में दो ग्रुप में होंगे. दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सुपर-4 स्टेज तक पहुंचेंगी. सुपर-4 राउंड की टॉप 2 टीम फाइनल में खेलेंगी.

    वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट

    बता दें एशिया कप इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से एशिया कप सभी एशियाई टीमों के लिए बेहद ही अहम टूर्नामेंट है. टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका के अलावा, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें भी खेलेंगी.


    पाकिस्तान को लगा है बड़ा झटका

    बता दें पाकिस्तान पहले एशिया कप का होस्ट था लेकिन बीसीसीआई ने वहां टीम इंडिया को भेजने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीसीबी ने भी अड़ियल रुख अख्तियार करते हुए पाकिस्तान में ही टूर्नामेंट आयोजित करने की जिद ठानी. लेकिन अंत में बीसीसीआई और दूसरे क्रिकेट बोर्ड्स के दबाव के बाद पीसीबी को झुकना ही पड़ा. अब कहने को तो पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का होस्ट है लेकिन उससे दोगुने मैच श्रीलंका में होंगे जो कि उसके लिए किसी झटके से कम नहीं है. एशिया कप का फाइनल भी श्रीलंका में ही होगा.

    भारत के लिए अहम है एशिया कप

    बता दें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप बेहद अहम है. इस बार वर्ल्ड कप भारत में ही होना है और एशिया कप से ही पता चल पाएगा कि टीम इंडिया की तैयारियां कैसी हैं. पिछले साल एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा था. वो फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. खिताबी भिड़ंत पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुई थी. श्रीलंका ने एशिया कप 23 रनों से जीता था. हालांकि पिछले साल ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में हुआ था.

    Share:

    Yamaha ने भारत में 'द कॉल ऑफ द ब्लू' कैंपेन के तहत लॉन्च किए गए ब्लू स्क्वायर आउटलेट

    Thu Jun 15 , 2023
    चेन्नई! इंडिया यामाहा (Yamaha India) मोटर (IYM) प्राइवेट लिमिटेड ने आज पूरे भारत में 200 ब्लू स्क्वायर शोरूम (Blue Square showrooms across India) स्थापित करते हुए एक और महत्वपूर्ण पड़ाव पार करने का एलान किया। यह उपलब्धि यामाहा ब्लू थीम के अंतर्गत व्यापक 3एस नेटवर्क स्थापित करने की कंपनी की प्रतिबद्धता के ही अनुरूप है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved