नई दिल्ली। अगर सब ठीक रहा तो भारत में एशिया कप हो सकता है। आने वाले दिनों में इस पर कोई फैसला लिया जा सकता है। श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka cricket) ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को सूचित किया कि बोर्ड देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट के कारण आगामी एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है। मौजूदा संकट के कारण एसएलसी ने हाल में लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के तीसरे सत्र को भी स्थगित कर दिया था।
आपको बता दें कि श्रीलंका में इस वक्त हालात खराब है। देश की स्थिति को देखते हुए वहां होने वाले एशिया कप को कही और कराने पर विचार किया जा सकता है। वहीं श्रीलंका ने साफ कर दिया है कि उसके देश के जो मौजूदा हालात है उसे देखते हुए वो अपने देश में एशिया कप फिलहाल कराने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि श्रीलंके के आलावा कही और एशिया कप कराया जा सकता है। अब ऐसे में बड़ा सवाल है कि एशिया कप कहा कराया जा सकता है।
इस संबंध में ACC के सूत्रों ने कहना है कि ‘श्रीलंकन क्रिकेट ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके देश में राजनीतिक और आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं। खासकर विदेशी विनिमय को लेकर तो बिल्कुल नहीं। ऐसे में 6 टीमों वाला बड़ा टूर्नामेंट कराया जाना संभव नहीं हो पाएगा।
एसीसी अधिकारी ने कहा कि UAE एशिया कप कराए जाने के लिए आखिरी ऑप्शन नहीं है, लिस्ट में और भी देश हैं। भारत में भी टूर्नामेंट हो सकताबता दे कि आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका में हालात और खराब होते नजर आ रहे हैं। आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में ईंधन के साथ-साथ खाद्य पदार्थों और दवाइयों की जबरदस्त कमी हो गई है, इस बीच श्रीलंका के नए राष्ट्रपति को भी चुन लिया गया है। श्रीलंका के नये राष्ट्रपति के तौर रानिल विक्रमसिंघे को चुना गया है। उन्हें सांसदों ने अपना नया राष्ट्रपति चुना है। है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved