दुबई। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022 ) के मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को सात विकेट (beat by seven wickets) से हराते हुए लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने मोसाद्देक होसैन (mossaddek hossein) (48*) की बदौलत 127/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह जादरान (43*) की बदौलत मुकाबला अपने नाम किया। जादरान ने अपनी पारी में केवल 17 गेंदों का सामना किया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 53 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। मोसाद्देक ने नाबाद 48 रन बनाते हुए बांग्लादेश को 127 के स्कोर तक पहुंचाया। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने तीन-तीन विकेट लिए। स्कोर का पीछा करते हुए अफगानिस्तान को भी शुरुआती झटका लगा था। हालांकि, नजीबुल्लाह ने छह छक्के लगाते हुए नाबाद 43 रन बनाए और इब्राहिम जादरान (42*) के साथ अफगानिस्तान को जीत दिलाई।
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 मुकाबले खेलने वाले तीसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी बने हैं। शाकिब से पहले महमुदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम यह कारनामा कर चुके हैं। कुल मिलाकर वह इस फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले 15वें खिलाड़ी बने हैं। महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 120 मैच खेले हैं। मुशफिकुर अपने करियर में 101 मुकाबले खेल चुके हैं।
राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में केवल 22 रन खर्च किए और तीन विकेट अपने नाम किए। राशिद के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 114 विकेट हो चुके हैं और वह इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद ने टिम साउथी को पीछे छोड़ा है जिन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक 114 विकेट हासिल किए हैं। इस फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट शाकिब (122) ने लिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved