• img-fluid

    Asia Cup 2023: फाइनल का खेल बिगाड़ेगी बारिश? जानें नहीं हुआ मैच तो भारत-श्रीलंका में कौन बनेगा चैम्पियन

  • September 16, 2023

    नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ हार को भूलकर अब टीम इंडिया की नज़रें एशिया कप के फाइनल पर टिकी हैं. भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर (रविवार) को फाइनल मुकाबला होना है, लेकिन इस मैच पर बारिश का साया है. कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में अगर रविवार को बारिश होती है तो क्या होगा, क्या मैच रिजर्व डे पर खेला जाएगा या फिर इस बार भी साझा विजेता ही देखने को मिलेगा. फाइनल को लेकर सारी अपडेट जान लीजिए.

    फाइनल के दिन बारिश के कितने आसार?
    17 सितंबर को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत-श्रीलंका का फाइनल मैच होना है, भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा. एक्यूवेदर के मुताबिक, शनिवार को कोलंबो में बारिश होने के आसार 90 फीसदी तक हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है, लेकिन सोमवार को भी कोलंबो में बारिश के आसार करीब 70 फीसदी तक बने हुए हैं.

    यानी अगर 17 सितंबर को मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो 18 सितंबर को ये मुकाबला खेला जाएगा. ये बिल्कुल वैसा होगा जैसे भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में हुआ था. हालांकि अगर दोनों दिन ही बारिश खेल को बिगाड़ती है और 20-20 ओवर का मैच भी नहीं हो पाता है तब भारत और श्रीलंका के बीच ट्रॉफी शेयर कर दी जाएगी.


    बारिश की वजह से पूरे एशिया कप 2023 में खलल डला है, कई मैच पूरे नहीं हो पाए हैं तो कुछ मैचों को रद्द करना पड़ा है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब श्रीलंका में कोई टूर्नामेंट हो और इस तरह बारिश खलल डाल रही हो. साल 2002 में जब चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन यहां हुआ था, तब भी सितंबर में टूर्नामेंट हुआ था और बारिश की वजह से फाइनल मैच नहीं हो पाया था. खास बात ये है कि 2002 में भी भारत-श्रीलंका फाइनल में पहुंचे थे और ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी.

    फाइनल में दोनों टीमों को झटका
    फाइनल में सिर्फ मौसम ही नहीं बल्कि फिटनेस भी एक बड़ी समस्या बनी है. टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हैं, ऐसे में टीम इंडिया ने रिजर्व प्लेयर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को श्रीलंका बुलाया है. दूसरी ओर श्रीलंका के महीश तिक्षाणा भी चोट की वजह से फाइनल से बाहर हो गए हैं, ऐसे में सहन अर्चचिगे को टीम में शामिल किया है.

    Share:

    पहलवान यौन उत्पीड़न मामले में हुई सुनवाई, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में बृजभूषण सिंह को लेकर कही बड़ी बात

    Sat Sep 16 , 2023
    नई दिल्ली: पहलवान यौन उत्पीड़न मामले में शनिवार (16 सितंबर) को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. बीजेपी सांसद और डब्ल्यूएफआई (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) भी कोर्ट में मौजूद रहे. कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह को निगरानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved