– कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जड़े अर्धशतक
पल्लीकेल (Pallikal)। एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) के अपने दूसरे लीग मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने नेपाल (Nepal) को 10 विकेट (defeated by 10 wickets) से मात दी। इस जीत के साथ ही भारत सुपर-4 में पहुंच गया। पल्लीकेल के मैदान में आज एक बार फिर बारिश ने खलल डाला। बारिश के बाधित इस मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला था। हालांकि भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए 20.1 ओवर में इसे प्राप्त कर लिया।
भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा। जहां रोहित 74 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं गिल ने 67 रनों की नाबाद पारी खेली।
इससे पहले, टॉस जीतकर भारत ने नेपाल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। नेपाल ने शुरुआत अच्छी करी और पहले विकेट लिए 65 रन जोड़े। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर नेपाल का विकेट गिरता रहा और पूरी टीम 48.2 ओवर में 230 के योग पर पवेलियन लौट गए। नेपाल के लिए आसिफ शेख ने 58, सोमपाल कामी ने 48, कुशल भर्तेल ने 38 रन, दीपेंद्र सिंह 29 रन और गुलशन झा ने 23 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को तीन-तीन सफलता मिली, जबकि मो. शमी, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर के खाते में एक-एक विकेट रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved