img-fluid

Asia Cup 2023: श्रीलंका ने सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 21 रनों से हराया

September 10, 2023

कोलंबो (Colombo)। एशिया कप (Asia Cup 2023) में सुपर-4 के दूसरे मुकाबले (Second matches of Super-4) में बांग्लादेश (Bangladesh) को हार का सामना करना पड़ा है। उसे श्रीलंका (Sri lanka) ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 21 रन से हरा दिया। बांग्लादेश की सुपर-4 में यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी शिकस्त मिली थी। श्रीलंका से मिली हार के बाद अब बांग्लादेशी टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है।

मथिसा पथिराना ने 49वें ओवर की पहली गेंद पर श्रीलंका की पारी को समेट दिया। उन्होंने नसुम अहमद को क्लीन बोल्ड कर दिया। बांग्लादेश की टीम 258 रन के लक्ष्य के सामने 48.1 ओवर में 236 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका ने 21 रन से मैच को अपने नाम कर लिया। सुपर-4 में यह उसका पहला मैच था और उसने दो अंक हासिल किए। दूसरी ओर, बांग्लादेश को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। उसे पिछले मैच में पाकिस्तान ने भी हराया था। उसके दो मैच में शून्य अंक हैं और वह टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुका है।


बांग्लादेश के लिए तौहीद ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। मुशफिकुर रहीम (29 रन), मेहदी हसन मिराज (28 रन) और मोहम्मद नईम (21 रन) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। लिटन दास 15 और कप्तान शाकिब अल हसन तीन रन ही बना सके। श्रीलंका के लिए मथीशा पथिराना, दासुन शनाका और महीश तीक्ष्णा ने तीन-तीन विकेट लिए।

सदीरा समरविक्रमा (93) और कुसल मेंडिस (50) की मदद से श्रीलंका ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 257 रन बनाए। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले मेजबान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। समरविक्रमा ने 72 गेंदों पर खेली अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। मेंडिस ने 73 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। पाथुम निसांका ने 40 रन का योगदान दिया। हालांकि मजबूत शुरुआत के बाद श्रीलंका की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने में विफल रही। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 57 रन देकर तीन विकेट लिए।

तस्कीन अहमद ने 62 रन देकर विकेट लिए। शोरिफुल इस्लाम को दो विकेट मिले। अगर बांग्लादेश के क्षेत्ररक्षकों ने एक-दो कैच नहीं छोड़े होते तो श्रीलंका की टीम और मुश्किलों में होती। दिमुथ करुणारत्ने (18) के जल्द आउट होने जाने के बाद निसांका और मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। हालांकि मेंडिस उतना आत्मविश्वास के साथ नहीं खेल रहे थे। निसांका को शोरिफुल ने आउट कर दिया। उसके बाद अगले 14 ओवरों में टीम ने तीन विकेट और गंवाए।

Share:

प्रधानमंत्री मोदी-ऋषि सुनक के बीच द्विपक्षीय बैठक, एफटीए पर हुई बातचीत

Sun Sep 10 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) की अध्यक्षता में राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) के मौके पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) के साथ द्विपक्षीय बैठक की। जी-20 से इतर हुई इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved