• img-fluid

    Asia cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में बारिश बन सकती है विलेन

  • September 02, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले बड़े मुकाबले के बीच बारिश (rain) विलेन (villain) बन सकती है। मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश की भविष्यवाणी की है।

    शुक्रवार को मौसम बादलमय था और बहुप्रतीक्षित मैच से पहले शनिवार को मौसम साफ रहने का कोई अनुमान नहीं है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन के लिए आएंगे। वेदर डॉट कॉम ने शनिवार को कैंडी क्षेत्र में गरज के साथ बारिश की 80 प्रतिशत संभावना की भविष्यवाणी की है।


    भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत शनिवार को कैंडी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। पिछले साल टी20ई विश्व कप 2022 के बाद पहली बार दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

    पाकिस्तान, भारत और नेपाल ग्रुप ए में हैं जबकि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका ग्रुप बी में हैं। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल का पालन करेगा जिसमें पाकिस्तान दो स्थानों पर चार मैचों की मेजबानी करेगा और श्रीलंका शेष खेलों की मेजबानी करेगा। छह ग्रुप-स्टेज मैचों के बाद 6 सितंबर से सुपर फ़ोर्स मुकाबले शुरु होंगे। फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा।

    भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

    पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व)।

    पाकिस्तान ने घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन
    एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपना अगला मैच 2 सितंबर (शनिवार) को भारतीय क्रिकेट टीम से खेलना है, जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान ने अपने उन्हीं सभी खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में खेलते हुए नजर आए थे।

    पाकिस्तान की टीम में एक बार फिर तेज गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की तिकड़ी नजर आएगी। टीम का बल्लेबाजी क्रम बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर काफी हद तक निर्भर करेगा।

    भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ।

    Share:

    अगस्त में जीएसटी संग्रह 1.59 लाख करोड़ के पार

    Sat Sep 2 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह (Goods and Services Tax (GST) revenue collection) अगस्त में 1.59 लाख करोड़ रुपये (Rs 1.59 lakh crore) से ज्यादा रहा है। सालाना आधार पर जीएसटी संग्रह में 11 फीसदी का इजाफा (11 percent increase) हुआ है। हालांकि, इससे पहले जुलाई महीने में जीएसटी राजस्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved