• img-fluid

    Asia Cup 2023: सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

  • September 07, 2023

    लाहौर (Lahore)। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 चरण (Super 4 Stage) के पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh cricket team) को 7 विकेट से हरा दिया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पहले खेलते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम महज 38.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी। जवाब में पाकिस्तान ने 40वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 47 रन के स्कोर तक अपने 4 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में शाकिब अल हसन (53) और मुशफिकुर रहीम (64) ने 100 रन की साझेदारी की। इनके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम सिमट गई। जवाब में पाकिस्तान से फखर जमान (20) और बाबर आजम (17) बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इसके बाद इमाम (78) और मोहम्मद रिजवान (63*) की पारियों से पाकिस्तान ने लक्ष्य हासिल किया।


    संकट की घड़ी में शाकिब ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए पारी को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने 57 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 92.98 की रही। फहीम अशरफ ने शाकिब को फखर जमान के हाथों कैच आउट कराया।

    अनुभवी रहीम ने 87 गेंदों पर 73.56 की स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके भी लगे। रऊफ ने उन्हें रिजवान के हाथों कैच आउट कराते हुए पवेलियन की राह दिखाई। इस बीच उन्होंने शाकिब के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 100 रन जोड़े।

    लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम जैसी सपाट पिच पर भी हारिस रऊफ की गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं दिखा। उनकी गति के सामने विपक्षी बल्लेबाज सहमे हुए नजर आए। दाएं हाथ के गेंदबाज रऊफ ने मोहम्मद नईम (20) के रूप में अपनी पहली विकेट हासिल की। इसके बाद उन्होंने विपक्षी टीम के तौहीद हृदोय (2), रहीम (64) और तस्कीन अहमद (0) के विकेट हासिल किए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने 6 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए।

    इमाम उल हक ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 78 रन की पारी खेली। इस दौरान इमाम ने एशिया में खेलते हुए अपने 1,500 रन भी पूरे किए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान 15 रन बनाते ही ये आंकड़ा छूआ था। रिजवान के वनडे करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। यह बांग्लादेश के खिलाफ उनके बल्ले से निकलने वाली दूसरी अर्धशतकीय पारी रही। उन्होंने 79 गेंद पर नाबाद 63 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया।

    Share:

    शक्तिकांत दास ने फिनटेक कंपनियों से स्व-नियामक निकाय बनाने का आग्रह किया

    Thu Sep 7 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India – RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनियों (Financial Technology (Fintech) Companies) से उद्योग की व्यवस्थित वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए जल्द स्व-नियामक संगठन (एसआरओ) स्थापित करने का आग्रह किया। शक्तिकांत दास ने बुधवार को ग्लोबल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved