नई दिल्ली (New Dehli) । ग्रुप-ए की तो सभी टीमों के स्क्वॉड squad) फाइनल हो गए हैं, मगर ग्रुप-बी (Group-B) की 2 टीमें अभी भी ऐसी है जिन्होंने अभी तक अपने स्क्वॉड का ऐलान (announcement) नहीं किया है। यह टीमें अफगानिस्तान (Afghanistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) की है।
एशिया कप का आगाज होने में अब महज 5 दिन का समय रह गया है, मगर अभी तक सभी टीमों के स्क्वॉड का ऐलान नहीं हो पाया है। इस एशियाई टूर्नामेंट में इस बार कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है जिन्हें 3-3 के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के साथ नेपाल है, वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं। ग्रुप-ए की तो सभी टीमों के स्क्वॉड फाइनल हो गए हैं, मगर ग्रुप-बी की दो टीमें अभी भी ऐसी है जिन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक अपने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। यह टीमें अफगानिस्तान और श्रीलंका की है।
अफगानिस्तान की टीम तो इस समय पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी 26 अगस्त को खेला जाना है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कल यानी 27 अगस्त तक अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर देगा।
मगर खिलाड़ियों की चोट और कोरोना के अटैक ने श्रीलंकाई टीम की मुश्किलें बढ़ाई हुई है। श्रीलंका को शुक्रवार को करारा झटका लगा जब उसके चार क्रिकेटरों का चोट लगने और कोविड-19 पॉजिटिव आने से आगामी एशिया कप में खेलना संदिग्ध हो गया। तेज गेंदबाज दुष्मंता चामीरा और लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा चोटिल हैं जबकि कुसाल परेरा और अविष्का फर्नांडो कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं।
चामीरा कंधे की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो सकते हैं जो उन्हें हाल में लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के दौरान लगी थी। ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के अनुसार हसारंगा को एलपीएल फाइनल से पहले जांघ में हल्की चोट लगी थी जिससे हो सकता है कि वह एशिया कप में अपनी टीम के शुरुआती दो मैच में नहीं खेल पाएं।
श्रीलंका एशिया कप में अपने अभियान का आगाज पालेकेले में 31 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा। श्रीलंका की मुश्किल तब और बढ़ गयी जब बल्लेबाज परेरा और फर्नांडो को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया। दोनों को निगरानी में रखा गया है और टीम में उनका शामिल होना उनके उबरने की प्रक्रिया पर निर्भर करेगा।
एशिया कप 2023 के लिए सभी टीमों के स्क्वॉड इस प्रकार है-
ग्रुप-ए
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (ट्रैवलिंग रिजर्व)।
नेपाल: रोहित पाउदेल (कप्तान), कुशाल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शारकी, कुशाल माला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिचाने, ललित राजबंशी, प्रतिश जीसी, श्याम धाकल, संदीप जोरा, किशोर महतो और अर्जुन सौद।
ग्रुप-बी
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम
अफगानिस्तान: टीम की घोषणा अभी बाकी है
श्रीलंका: टीम की घोषणा अभी बाकी है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved