img-fluid

Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच धुलने के बाद बड़ा फैसला, इस स्टेडियम में शिफ्ट होंगे मैच!

September 03, 2023

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला (India and Pakistan match) बीते दिन बारिश के कारण धुल गया था. एशिया कप 2023 (asia cup 2023) के इस हाईवोल्टेज मैच (high voltage match) का मजा बारिश ने किरकिरा कर दिया. इस मैच के बाद अब बड़ी खबर आ रही है. एशिया कप के मैच शिफ्ट (Asia Cup match shift) हो सकते हैं. इसके पीछे वजह कोलंबो में होने वाली भारी बारिश है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोलंबो में भारी बारिश हो सकती है और उसे देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) सुपर 4 के मुकाबलों को शिफ्ट करने पर विचार कर रही है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार कोलंबो में होने वाले मैच को पल्लेकेल या फिर डाम्बुला में करवा जा सकता है.

एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है. टूर्नामेंट की ओपनिंग पाकिस्तान में हुई थी, जबकि इसके सुपर 4 मुकाबले अगले सप्ताह श्रीलंका में खेले जाएंगे. एशिया कप का मेजबान पाकिस्तान भी श्रीलंका में खेल रहा है. दरअसल भारत ने पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया था. जिसके बाद श्रीलंका को दूसरे वेन्यू के रूप में चुना गया.


श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने डाम्बुला में मैच करवाने की सलाह दी थी, क्योंकि वो ड्राइ रीजन है. बारिश की आशंका वहां कम रहती है. हालांकि ब्रॉडकास्टर और टीमें डाम्बुला की यात्रा नहीं करना चाहती थी. ऐसे में पल्लेकेले और कोलंबो को चुना गया. हालांकि श्रीलंका में ये मानसून सीजन चल रहा है और इन दोनों जगहों पर पिछले 5 दिन से भारी बारिश हो रही है.

Share:

'एक राष्ट्र एक चुनाव' बहुदलीय संसदीय लोकतंत्र और संघवाद के लिए एक आपदा होगा : असदुद्दीन औवेसी

Sun Sep 3 , 2023
हैदराबाद । एआईएमआईएम अध्यक्ष (AIMIM President) असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने चेतावनी दी है कि (Warned that) एक राष्ट्र एक चुनाव (‘One Nation One Election’) बहुदलीय संसदीय लोकतंत्र और संघवाद के लिए (For Multi-Party Parliamentary Democracy and Federalism) एक आपदा होगा (Will be A Disaster) । हैदराबाद के सांसद ने रविवार को एक्स पर उस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved