• img-fluid

    Asia Cup 2022: श्रीलंका मात्र 105 रन पर ढेर, अफगानिस्तान ने 8 विकेट से हराया

  • August 28, 2022

    दुबई। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के पहले मुकाबले (first match) में अफगानिस्तान (Afghanistan ) ने श्रीलंका (Lanka ) को आठ विकेट (beat eight wickets) से हरा दिया है। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए निराश किया और पूरी टीम 105 रनों पर ही सिमट गई। श्रीलंका के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। जवाब में अफगानिस्तान ने हजरतुल्लाह जजई (37*) और गुरबाज (40) की बदौलत आसानी 11वें ओवर में मैच जीत लिया।

    श्रीलंका ने पांच के स्कोर तक अपने तीन विकेट खो दिए। खराब शुरुआत के बाद भी श्रीलंका के विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा। इस बीच मध्यक्रम में भानुका राजपक्षे ने 29 गेंदों में 38 रन बनाए जबकि निचले क्रम में चमिका करुणारत्ने के 31 रनों की पारी खेलकर स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। जवाब में अफगानिस्तान से हजरतुल्लाह जजई और गुरबाज ने 83 रनों की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दिलाई और आसानी से जीत दिला दी।


    रहमानुल्लाह गुरबाज ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने 18 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। इस बीच उन्होंने रनों के मामले में उस्मान गनी (706) को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने 28 मैचों में 716 रन बना लिए हैं। वह अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सातवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

    बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने अपने पहले ओवर में ही दो विकेट लेकर विपक्षी टीम की शुरुआत खराब कर दी। उन्होंने चरित असलंका और कुसल मेंडिस को पहले ओवर में शिकार बनाया। फारूकी ने 3.4 ओवरों में 11 रन देकर तीन विकेट लिए। इस बीच उन्होंने एक ओवर मेडेन भी फेंका। मोहम्मद नबी (4/24) और मुजीब उर रहमान (2/24) ने दो-दो विकेट लिए। राशिद खान ने अपने चार ओवरों में बिना विकेट लिए 12 रन दिए।

    अफगानिस्तान ने पॉवरप्ले में बिना विकेट गंवाए 83 रन जोड़ डाले, जो एशिया कप के इतिहास में अफगान टीम का शुरुआती छह ओवरों के बाद अब तक का सबसे अच्छा स्कोर बन गया है। दूसरी तरफ टी-20 प्रारूप में खेले गए एशिया कप में यह श्रीलंका का सबसे कम स्कोर (105) बन गया है। इससे पहले श्रीलंका ने 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ 124/8 का स्कोर बनाया था।

    Share:

    Asia Cup : पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले को तैयार भारत

    Sun Aug 28 , 2022
    अबू धाबी। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) रविवार को दुबई में कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (arch rival pakistan) के खिलाफ अपने एशिया कप (Asia Cup 2022) खिताब की रक्षा के लिए तैयार है। अब तक, दोनों टीमों के बीच 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच (9 T20 International matches) खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने सात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved