दुबई। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर 4 के मुक़ाबले (super 4 matche) में श्रीलंका (Sri Lanka) ने भारत ( India) को छह विकेट (defeated six wickets) से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 173 रन का लक्ष दिया था, जिसे श्रीलंका ने 19.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस हार के साथ भारतीय टीम पर एशिया कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। भारतीय टीम सुपर 4 मुक़ाबले में लगातार दो मैच हार चुकी है। भारत का भाग्य अब अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर होगा। वहीं, श्रीलंका की टीम ने फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है।
भारत से मिले 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका जबरदस्त शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 97 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी को यजुवेंद्र चहल ने 52 के निजी योग पर निसांका को आउट कर तोड़ा। इसी ओवर में चहल ने चरथ असलंका को भी चलता किया। इसके बाद 14वें ओवर में अश्विन ने गुनाथिलका को राहुल के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम की वापसी को दिशा दी। हालांकि एक छोर पर टिक कर खेल रहे कुसल मेंडिस (57 रन) की 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर चहल के तीसरे शिकार बनें। इसके बाद कप्तान दसुन शनाका और भानुका राजपक्षे ने 34 गेंदों में 64 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। शनाका 33 रन और राजपक्षे 25 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से यजुर्वेद चहल ने 3 और आर. अश्विन ने 1 विकेट लिए।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर में 11 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। केएल राहुल महज सात गेंदों में छह रन बनाकर महेश तीक्ष्णा की गेंद पर पवेलियन लौट गए।
भारत को तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। दिलशान मदुशंका ने विराट कोहली को शून्य पर क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 58 गेंदों में 97 रन की साझेदारी की। रोहित ने 41 गेंदों पर 72 रन की अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के जड़े। वह 13वें ओवर में 110 के स्कोर पर आउट हुए। रोहित के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई। सूर्यकुमार यादव 29 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या 17 रन, ऋषभ पंत 17 रन, दीपक हुड्डा 3 रन और भुवनेश्वर कुमार खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। आखिर में रविचंद्रन अश्विन सात गेंदों में 15 रन और अर्शदीप सिंह एक रन बनाकर नाबाद रहे।
श्रीलंका की तरफ से मदुशंका ने तीन विकेट लिए। चमिका करुणारत्ने और शनाका को दो-दो विकेट मिले। महेश तीक्ष्णा को एक विकेट मिला। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved