दुबई। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल मुकाबले में आज श्रीलंका का सामना पाकिस्तान से होगा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में होने वाले इस मुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की निगाहें होंगी. श्रीलंकाई टीम जहां छठी बार खिताब जीतने उतरेगी वहीं पाकिस्तान की कोशिश तीसरी बार ट्रॉफी उठाने पर होगा. श्रीलंका (Sri Lanka) ने दो दिन पहले ही सुपर-चार के मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) को शानदार अंदाज में धूल चटाई थी जिसके चलते उसके हौसले काफी बुलंद हैं.
ऐसा है दोनों टीमों का आपसी रिकॉर्ड
देखा जाए तो श्रीलंका और पाकिस्तान (Sri Lanka and Pakistan) के बीच अबतक 22 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए है. इस दौरान श्रीलंका ने नौ और पाकिस्तान ने 13 मैचों में जीत हासिल की है. एशिया कप की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अबतक 16 मैच खेले गए है. इस दौरान श्रीलंका की टीम ने 11 बार जीत हासिल की. वहीं पाकिस्तान ने सिर्फ पांच मुकाबला जीता.
श्रींलका के बल्लेबाज-गेंदबाज फॉर्म में
श्रीलंका के पास कुसल मेंडिस और पथुम निसंका (Kusal Mendis and Pathum Nisanka) दो शानदार सलामी बल्लेबाज हैं. वहीं दनुष्का गुणतिलक, भानुका राजपक्षे, शनाका और करुणारत्ने ने भी उपयोगी योगदान दिया है. एशिया कप के पांच मैचों में अब तक श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 28 छक्के और 62 चौके लगाए हैं जिससे उनके आक्रामक रवैये का पता चलता है. गेंदबाजी में महीष तीक्ष्णा और वानिंदु हसारंगा और दिलशान मदुशंका ने काफी सराहनीय प्रदर्शन किया है.
बाबर के बल्ले से नहीं निकल रहे रन
इसके विपरीत पाकिस्तान अपने कप्तान बाबर आजम की फॉर्म को लेकर चिंतित है, जिन्होंने अब तक पांच मैचों में केवल 63 रन बनाए हैं. वह फाइनल में निश्चित तौर पर बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे. गेंदबाजी अभी पाकिस्तान का मजबूत पक्ष नजर आता है। नसीम शाह के खेल में लगातार सुधार हो रहा है जबकि हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
टॉस बना सकता है फाइनल में बॉस
साथ ही पाकिस्तान के दोनों स्पिनर लेग ब्रेक गेंदबाज शादाब खान और बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. दुबई में हालांकि टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण रही है और ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को नुकसान होता है. पाकिस्तान का वैसे भी पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उसने भारत और श्रीलंका के खिलाफ जो मैच गंवाए उसमें उसने पहले बल्लेबाजी की थी.
श्रीलंका:
दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणातिलक, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, महीष तीक्ष्णा, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो और दिनेश चांदीमल.
पाकिस्तान:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, हसन अली.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved