• img-fluid

    Asia Cup 2022: बाबर आजम ही नहीं पाकिस्तान के इन 5 प्लेयर्स से भी बचकर रहे टीम इंडिया

  • August 28, 2022


    नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त यानी रविवार को महाजंग होने वाली है. एशिया कप 2022 में दोनों टीमों का यह पहला मुकाबला होगा, ऐसे में हर किसी की नज़रें इस बात पर टिकी हैं. टी-20 वर्ल्डकप 2021 में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार मिली थी, ऐसे में अब बदले का वक्त है.

    पाकिस्तान की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं. सिर्फ कप्तान बाबर आजम ही टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा नहीं होंगे, बल्कि अन्य खिलाड़ियों पर भी नज़र रखनी होगी. कप्तान बाबर आजम के अलावा पाकिस्तान के किन खिलाड़ियों पर नज़र रहेगी, जानिए…

    फखर जमां : पाकिस्तान के फखर जमां टी-20 साइड में नंबर-3 पर खेलते हैं. बाबर-रिजवान की जोड़ी के बाद वही पारी को आगे बढ़ाएंगे, भले ही उनका रिकॉर्ड बेहतर ना हो लेकिन भारत के खिलाफ उनका बल्ला बोलता है. टीम इंडिया अगर टॉप-3 बल्लेबाजों को रोकती है, तो बेहतर होगा.

    मोहम्मद रिज़वान : मोहम्मद रिज़वान की गिनती मौजूदा वक्त में सबसे बेहतर टी-20 बल्लेबाजों में होती है. टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भी वह टीम इंडिया पर भारी पड़े थे, उनका टी-20 में रिकॉर्ज भी गज़ब का है. मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए 56 मैच में 1662 रन बनाए हैं, उनका औसत 50 से अधिक का है.

    नसीम शाह : 19 साल के नसीम शाह पाकिस्तान के युवा तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं. वह पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ खेलेंगे, उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में बेहतर प्रदर्शन किया है. हाल ही में नीदरलैंड्स के खिलाफ हुई सीरीज़ में उन्होंने बेहतरीन बॉलिंग की, ऐसे में वह भारत को चौंका सकते हैं.


    शादाब खान : पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान का प्लेइंग-11 में शामिल होना तय है. उन्होंने 64 टी-20 मैच में 73 विकेट लिए हैं, वह रन भी बना सकते हैं. शादाब के पास यूएई में खेलने का अनुभव भी है, ऐसे में वह टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं.

    हारिस रउफ : शाहीन अफरीदी की गैर-मौजूदगी में पाकिस्तानी पेस बैटरी की कमान हारिस रउफ के हाथ में होगी. 28 साल के हारिस अभी तक टी-20 इंटरनेशनल में 42 विकेट ले चुके हैं. वह महंगे साबित होते हैं, लेकिन अपने दिन पर विरोधी टीम को पटकनी भी देने का माद्दा रखते हैं.

    भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

    स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर.

    पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर.

    Share:

    खाना खाने के बाद क्यों आती है नींद? जान लीजिए इसकी वजह

    Sun Aug 28 , 2022
    डेस्क: दोपहर को जब हम खाना खाते हैं तो खाने के बाद नींद आती है. खाने से तो हमें एनर्जी मिलती है, फिर खाने के बाद नींद क्यों आती है? अगर ये सवाल आपको भी परेशान करता है, तो आज इसका जवाब भी जान लीजिए. एक हेल्थ टे कंपनी फूड मार्बल(FoodMarble) न्यूट्रिशनिस्ट एक्सपर्ट और वैज्ञानिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved