img-fluid

Asia Cup 2022 : एशिया कप में आज भारत-पाक की होगी टक्कर, जानिए दुबई में कैसा रहेगा मौसम

August 28, 2022

नई दिल्ली । भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप 2022 टी20 टूर्नामेंट (Asia Cup 2022 T20 Tournament) का मुकाबला रविवार (28 अगस्त) को दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai Cricket International Stadium) में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें 10 महीने के बाद एक-दूसरे से भिड़ रही हैं. करोड़ों क्रिकेट फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. दोनों टीमें खतरनाक है. हालांकि, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हाल के दिनों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने यूएई में पिछले 17 मुकाबलों में सिर्फ एक ही टी20 मैच गंवाया है. दुबई के पिच पर पिछले साल पाकिस्तान टीम इंडिया को पटखनी दे चुकी है.

दुबई के मौसम की रिपोर्ट
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. दुबई में रविवार को आसमान साफ रहने की उम्मीद है. मैच में बारिश का खलल नहीं डालेगी. रविवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है. रविवार शाम हवा की गति लगभग 17 किमी / घंटा होने की उम्मीद है. तापमान 31 से 40 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. नमी 35 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है.


दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच स्पिन के अनुकूल लगती है लेकिन हाल के दिनों में इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिली है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया था. इस मैदान पर हाल के दिनों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजयी रही है. भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और पाकिस्तान के शादाब खान से बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, उस्मान कादिर, हारिस रऊफ और नसीम शाह.

भारत की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहबाज धानी और उस्मान कादिर.

Share:

ये बड़ा सहकारी बैंक 22 सितंबर से बंद करेगा कारोबार, RBI ने इस कारण रद्द किया लाइसेंस

Sun Aug 28 , 2022
नई दिल्ली। पुणे स्थित Rupee सहकारी बैंक लिमिटेड अपना बैंकिंग बिजनेस आने वाले 22 सितंबर से अपना कारोबार बंद कर देगा। बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आठ अगस्त 2022 की तारीख में आदेश जारी कर रुपी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया था। रिजर्व बैंक की ओर से यह कार्रवाई हाईकोर्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved