• img-fluid

    Asia Cup 2022: टी20 में 100 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज को मिली पाकिस्तान टीम में जगह

  • August 22, 2022


    नई दिल्ली: हाल ही में एशिया कप 2022 से बाहर होने वाले स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की जगह पाकिस्तान की टीम में नए गेंदबाज का चुनाव हो गया है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए बोर्ड ने 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) पर भरोसा जताया है. हसनैन ने पाक टीम के लिए अबतक 18 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 17 पारियों में 30.7 की औसत से 17 सफलता प्राप्त की है.

    टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मोहम्मद हसनैन की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 37 रन खर्च कर तीन विकेट है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा उन्होंने पाकिस्तान के लिए आठ वनडे मुकाबले भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने आठ पारियों में 37.9 की औसत से 12 विकेट चटकाए हैं.


    पाक युवा गेंदबाज ने अपने पुरे क्रिकेट करियर में अबतक कुल 82 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनको 81 पारियों में 25.06 की औसत से 100 सफलता प्राप्त हुई है. टी20 क्रिकेट में उनके नाम दो बार चार विकेट लेने का भी कारनामा है. पाक युवा तेज गेंदबाज का इस दौरान सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन खर्च कर चार विकेट रहा है.

    बता दें हसनैन यॉर्कर मारने के एक्सपर्ट माने जाते हैं. मौजूदा समय में युवा गेंदबाज इंग्लैंड में ‘द हंड्रैड’ टूर्नामेंट में शिरकत कर रहा है. इससे पहले पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के कारण आगामी एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर हो गए थे. पाक बोर्ड ने बताया है कि उन्हें चार से छह सप्ताह तक आराम की सलाह दी गई है.

    एशिया कप के लिए अब इस प्रकार है पाकिस्तान की टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिरी और मोहम्मद हसनैन.

    Share:

    मिस यूनिवर्स में हो सकता है बड़ा चेंज? मैरिड वूमन और मदर्स भी ले सकेंगी हिस्सा

    Mon Aug 22 , 2022
    न्यूयॉर्क: मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सेदारों को लेकर एक बड़ा बदलाव हो सकता है. अब मैरिड वूमन और मदर्स को इसमें हिस्सा लेने की मंजूरी मिल सकती है. बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआत संभवत: अगले साल यानी 2023 में 72वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता से की जाएगी. अब तक दुनिया भर की महिलाओं के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved