• img-fluid

    Asia Cup 2022 : आज बांग्लादेश से भिड़ेगी अफगानिस्तान की टीम

  • August 30, 2022

    दुबई। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के तीसरे मैच में बांग्लादेश और अफगानिस्तान (Bangladesh and Afghanistan) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच 30 अगस्त (मंगलवार) को शारजाह में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी देखा जा सकता है।

    मोहम्मद नबी (Muhammad Nabi) की कप्तानी में अफगानिस्तान ने अपने पहले मैच में श्रीलंका पर जोरदार जीत दर्ज की हुई है और दूसरी तरफ बांग्लादेश इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। शाकिब अल हसन की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम को कड़ी चुनौती मिलने वाली है।


    पहले मैच में अफगानिस्तान की टीम से फजलहक फारूकी और नवीन उल हक ने तेज गेंदबाजी में प्रभावित किया था। वहीं स्पिन विभाग में मुजीब और नबी सफल रहे थे। अगर बल्लेबाजी की बात करें तो रहमानुल्ला गुरबाज और हजरतुल्लाह जजई की सलामी जोड़ी से टीम फिर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। जीत कर आई हुई अफगानिस्तान बिना बदलाव के उतर सकती है।

    संभावित एकादश: जजई, गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम, करीम, नजीबुल्लाह, नबी (कप्तान), राशिद, ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब और फारूकी।

    बांग्लादेश एक बार फिर शाकिब की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएगी। उन्हें टी-20 विश्व कप तक के लिए यह जिम्मेदारी सौपीं गई है। बांग्लादेश को महमूदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम से बल्लेबाजी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मुस्ताफिजुर रहमान गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करते हुए दिखेंगे। उनके साथ तस्कीन अहमद नजर आ सकते हैं।

    संभावित एकादश: अनामुल, रहीम, शाकिब, महमूदुल्लाह, अफिफ, नूरुल (विकेटकीपर), मोसादेक, मेहंदी हसन, नसुम, तस्कीन, और मुस्तफिजुर।

    अब तक दोनों टीमें टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल आठ मौकों में आमने-सामने हुई है जिसमें से पांच में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ बांग्लादेश ने तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं वनडे प्रारूप में खेले गए एशिया कप में दोनों टीमें कुल तीन बार आपस में भिड़ी है, जिसमें से दो मैच अफगानिस्तान जीतने में सफल रही है जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ एक मैच जीता है।

    Share:

    फेड चेयरमैन के बयान से लुढ़के दुनिया के शेयर बाजार, घरेलू निवेशकों के 3.97 लाख करोड़ डूबे

    Tue Aug 30 , 2022
    नई दिल्ली। अमेरिकी केंद्रीय बैंक (US central bank) फेड रिजर्व के चेयरमैन (Fed Reserve Chairman) जीरोम पॉवेल (Jerome Powell) के एक बयान से आज दुनियाभर में शेयर बाजार (Worldwide stock market collapsed) धराशायी हो गए। दरअसल पॉवेल ने कहा था कि महंगाई पर नियंत्रण आने तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रहेगी। इससे घरेलू शेयर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved