ग्वालियर । पत्नी के सामने एक थानेदार की सारी अकड़ निकल गई. जब ग्वालियर में एक फ्लैट में मुरैना सबलगढ़ के रामपुर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर को उसकी पत्नी ने एक महिला आरक्षक के साथ रंगरेलियां मनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. मौके पर पहुंचकर पत्नी और उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह घटना शहर के मुरार इलाके के सीपी कॉलोनी की बताई जा रही है. पत्नी को अपने पति के कारनामों पर पहले से ही शक था. जब सब इंस्पेक्टर की पत्नी को यह पता चला कि उसका पति ग्वालियर में है और एक लड़की के साथ किसी फ्लैट में रुका हुआ है. तब वो अपने रिश्तेदारों के साथ सुबह ही फ्लैट पर पहुंच गई.
जब फ्लैट का दरवाजा खटखटाया तो सब इंस्पेक्टर और उसकी प्रेमिका जो खुद भी महिला आरक्षक हैं, दोनों के हाथ पैर फूल गये. पहले दरवाजा खोलने से इनकार किया. लेकिन हंगामा बढ़ता देख सब इंस्पेक्टर को मजबूरी में दरवाजा खोलना पड़ा.
फिर बैडरूम में जब पत्नी और परिवार के लोगों ने जाकर देखा तो कपड़े बिखरे पड़े थे. बाथरूम का दरवाजा बंद था जब पत्नी ने लड़की के कपड़े उठाकर अपने पति से सवाल शुरू किए तो उसके पास कोई जवाब नहीं था. इसके बाद पत्नी ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ने की धमकी दी. तो महिला आरक्षक दरवाजा खोलकर बाहर निकली.
प्रेमिका के बाथरूम से आते ही एसआई की पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. फिर दोनों की जमकर रिमांड ली गई. इस दौरान प्रेमिका ने अपने और एसआई के रिश्ते पर पर्दा डालने की कोशिश की और खुद को बेकसूर बताया. फिर पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. मुरार थाना पुलिस सभी को थाना ले गई, जहां पर पत्नी अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पर अड़ी हुई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया है. जिसे लेकर एएसआई की पत्नी काफी गुस्सा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved