वाराणसी । भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने वाराणसी में (In Varansi) ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) की वैज्ञानिक सर्वेक्षण रिपोर्ट (Scientific Survey Report) सौंपने के लिए (To Submit) तीन और सप्ताह का समय मांगा (Asked for Three More Weeks Time) ।
सर्वेक्ष का काम लगभग एक महीने पहले समाप्त हो गया था और एएसआई ने अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा है। अंतिम विस्तार 18 नवंबर को था, जब एएसआई ने 15 दिन और मांगे थे।
कोर्ट ने इसके लिए 10 दिन की इजाजत दी थी। सर्वेक्षण 4 अगस्त को शुरू किया गया था, लेकिन मस्जिद के वुज़ुखाना क्षेत्र में नहीं। इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सील कर दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved