भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) के झारसुगुड़ा जिले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) ने रविवार को राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास (nab kishore das) को कथित तौर पर गोली मार दी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के ब्रजराजनगर शहर (Brajrajnagar city of district) में अपराह्न करीब एक बजे के आसपास उस समय हुई, जब दास एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे. फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री का इलाज किया जा रहा है. पांच पॉइंट में जाने पूरा घटनाक्रम…
प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया है कि सब इंस्पेक्टर ने ही नब किशोर दास पर गोली चलाई है. उसने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री पर बहुत कम रेंज के साथ गोली चलाई गई है, जैसे ही वह गाड़ी से बाहर निकले एएसआई ने उन पर गोली चला दी. वह इस दौरान ब्रजराजनगर में एक कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
घटना की एक वीडिया भी सामने आई है जिसमें नब किशोर दास घटनास्थल पर पड़े हुए हैं और उनके सीने से कून निकल रहा है. उन्हें लोगों ने एक कार में बिठाया और तुरंत ही स्थानीय हॉस्पिटल ले गए. एक खबर के अनुसार प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ‘जैसे ही मिनिस्टर इवेंट में शामिल होने पहुंचे, सैकड़ों लोग उनके स्वागत में जुड़ गए. एकदम से गोली की आवाज आई. एक पुलिसकर्मी भीड़ में मिनिस्टर को गोली मारने के बाद भागता हुआ दिखाई दिया.’
स्वास्त्यमंत्री को स्थानीय हॉस्पिटल से एयरलिफ्ट करके भुवनेश्वर ले जाया गया है, यहां डॉक्टर्स के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. सब इंस्पेक्टर गोपाल दास जिसने कथित तौर पर मंत्री कते ऊपर गोली चलाई और जानलेवा हमला किया है, पुलिस की हिरासत में है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है हालांकि अभी तक हमले के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. ओडिशा के चीफ मिनिस्टर नवीन पटनायक ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने नब किशोर की जल्दी रिकवरी की कामना की है. इस हमले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved