मंडला। भोपाल में एक ASI को अपनी पत्नी और साली (Wife and Sali killing) की हत्या करने के मामले में मंडला पुलिस (Mandla Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ASI का नाम योगेश मारावी बताया गया. हत्या करने के बाद आरोपी ASI मौके से फरार हो गया था. फरार आरोपी ASI मंडला (Mandla) से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसने खुद से जुर्म के पीछे की वजह बताई.
मंडला में ही पदस्त थे ASI
पत्नी और साली को मारने के आरोपी ASI मंडला में ही पदस्त थे. वाहन चैकिंग के दौरान पिंडरई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. आरोपी ASI को नैनपुर थाना क्षेत्र के पिंडराई चौकी में पकड़कर रखा गया है. भोपाल की टीम का अब इंतजार हो रहा है.
CCTV में साफ हुआ मामला
डबल मर्डर के आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में भोपाल पुलिस ने जानकारी दी. एडीसीपी रश्मि दुबे ने बताया कि CCTV फूटेज के जरिए साफ हो गया था कि आरोपी ASI ही है. आरोपी कहां से आया और कहां को गया इस पर लगातार पुलिस नजर बनाकर कार्रवाई कर रही थी.
नहीं देना चाहता था तलाक
एडीसीपी ने हत्या का कारण की बात को लेकर कहा कि मुख्य वजह पति-पत्नी के बीच का विवाद था. शादी के बाद से ही विवाह में कुछ परेशानियां थी. अभी कुछ महीने से विवाद बढ़ गया था. पत्नी शायद तलाक मांग रही थी. उसी के गुस्से में आकर आरोपी ने उसे मार दिया. हालांकि, साली के हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved