बर्मिंघम। अश्विनी पोनप्पा (Ashwini Ponnappa) और एन सिक्की रेड्डी (N Sikki Reddy) की महिला युगल जोड़ी ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप (All England Open Championship) से बाहर हो गई है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी को नीदरलैंड की सेलेना पीक और चेरिल सीन की जोड़ी ने सीधे सेटों में शिकस्त दी।
दुनिया की नंबर 30 भारतीय जोड़ी को सेलेना और चेरिल ने 22 मिनट तक चले मुकाबले में 24-22,21-12 से शिकस्त दी।
इससे पहले अश्विनी और सिक्की की जोड़ी ने दूसरे दौर के मुकाबले में बुल्गारियाई बहनों गैब्रियला स्टोवा और स्टेफनी स्टोवा की जोड़ी को महज 33 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-10 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था।
इसके अलावा पुरुष युगल में भी भारत को निराशा हाथ लगी। सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व के 10वें नंबर की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी भी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई। भारतीय जोड़ी को दूसरे दौर में डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडार स्कैरुप रासमुसेन की जोड़ी ने 21-16,11-21,21-17 से शिकस्त दी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved