पुणे। वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का चौथा मुकाबला बांग्लादेश के साथ है। शुरुआती तीन मैच जीतने के बाद भारतीय टीम लगातार चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी। इससे भारत के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी। वहीं, बांग्लादेश को पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी, लेकिन इसके बाद यह टीम दो मैच हार चुकी है। ऐसे में बांग्लादेश की कोशिश मेजबान भारत को हराकर उलटफेर करने की होगी।
बांग्लादेश के खिलाफ पिछले कुछ वर्षों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब है। 2019 विश्व कप के बाद से दोनों टीमों के बीच कुल चार वनडे मैच हुए हैं। इनमें से तीन मैच बांग्लादेश के नाम रहे हैं। भारत ने एकमात्र मैच ईशान किशन के दोहरे शतक के चलते जीता है। एशिया कप 2023 में भी भारतीय टीम सिर्फ एक मैच हारी थी और यह हार बांग्लादेश के खिलाफ ही थी। ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहेगी।
एशिया कप में भारतीय टीम शानदार लय में थी और बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी। ऐसे में भारत के अहम खिलाड़ियों को आराम दे दिया गया था। इसका असर यह हुआ की भारत को हार झेलनी पड़ी। इस वजह से भारत इस मैच में पूरे दमखम के साथ उतरेगा।
पुणे की पिच परंपरागत रूप से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है और गुरुवार को ऐसा ही होने की संभावना है। हालांकि यह ताजा पिच है और सीजन में पहली बार इसका इस्तेमाल किया जा रहा है और पास में चक्रवात की चेतावनी के कारण मौसम थोड़ा ठंडा हो सकता है।
पुणे स्टेडियम की छोटी सीमाओं को देखते हुए, एक अतिरिक्त स्पिनर को शामिल करने की संभावना नहीं है और भारतीय टीम 14 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली टीम में बदलाव करने की संभावना नहीं है। बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन के खेलने पर संदेह बना हुआ है। वहीं, खराब फॉर्म में चल रहे तंजिद हसन की जगह मेहदी हसन मिराज पारी की शुरुआत कर सकते हैं। तंजीम हसन साकिब को भी मौका मिल सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved