• img-fluid

    टीम इंडिया के इन 3 दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Ashwin, महज 5 विकेट की दरकार

  • January 10, 2022

    नई दिल्ली । भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच केपटाउन के न्यलैंड्स में खेला जाने वाला सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लिए यादगार साबित हो सकता है. टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर इस एक नहीं 3 दिग्गजों को रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

    अश्विन की नजर इस रिकॉर्ड पर
    रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) धीरे-धीरे ही सही लेकर हर बार नई सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. वो जल्द ही भारत की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. उनका ये ख्वाब केपटाउन टेस्ट (Cape Town Test) में पूरा हो सकता है अगर वो यहां अपना जलवा दिखाएं.


    टेस्ट में अश्विन के 430 विकेट
    टीम इंडिया (Team India) की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले (Anil Kumble) के नाम है. इस महान स्पिनर ने सबसे लंबे फॉर्मेट में 619 शिकार किए हैं. दूसरे नंबर पर कपिल देव (Kapil Dev) हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में 434 विकेट लिए हैं. जहां तक रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की बात है उनका आंकड़ा अभी 430 तक पहुंचा है.

    एक ही टेस्ट में तोड़ेंगे 3 रिकॉर्ड्स?
    केपटाउन टेस्ट (Cape Town Test) में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अगर 5 विकेट और हासिल कर लेते हैं तो वो न सिर्फ भारत के कपिल देव (434 विकेट), बल्कि श्रीलंका के रंगना हेराथ (433 विकेट) और न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हेडली (431 विकेट) का रिकॉर्ड एक झटके में तोड़ देंगे.

    हरभजन को छोड़ चुके हैं पीछे
    रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पिछले साल ही में भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 417 विकेट हासिल किए थे. भज्जी ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था.

    टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
    1.मुथैया मुरलीधरन- 800 विकेट (श्रीलंका)
    2.शेन वॉर्न- 708 विकेट (ऑस्ट्रेलिया)
    3.जेम्स एंडरसन-640 विकेट (इंग्लेंड)
    4.अनिल कुंबले- 619 विकेट (भारत)
    5.ग्लेन मैक्ग्रा- 563 विकेट (ऑस्ट्रेलिया)
    6.स्टुअर्ट ब्रॉड- 531 विकेट (इंग्लैंड)
    7.कर्टनी वॉल्श- 519 विकेट (वेस्टइंडीज)
    8.डेल स्टेन-439 विकेट (दक्षिण अफ्रीका)
    9.कपिल देव- 434 विकेट (भारत)
    10.रंगना हेराथ- 433 विकेट (श्रीलंका)
    11.सर रिचर्ड हेडली- 431 विकेट (न्यूजीलैंड)
    12.रविचंद्रन अश्विन- 430 विकेट (भारत)
    13.शॉन पोलॉक- 421 विकेट (दक्षिण अफ्रीका)
    14.हरभजन सिंह- 417 विकेट (भारत)

    Share:

    मास्क नहीं लगाने पर पुलिस ने रोका तो वकील कर दी फायरिंग

    Mon Jan 10 , 2022
    नई दिल्‍ली। जिस तरह वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) का कहर बढ़ रहा है इस पर लगाम लगाने के लिए सरकारें व‍िभिन्‍न प्रकार की पावबंधियां भी लगा रही जिससे लोगों को अभी से परेशानी होने लगी है। इसी तरह मामला राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली (capital Delhi) में देखने को मिला जहां व्‍यक्ति ने पुलिस पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved