नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने धर्मशाला में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) के खिलाफ खेले गए 5वें टेस्ट में पारी और 64 रन से जीत हासिल कर सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया। इस मैच में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Indian spinner Ravichandran Ashwin) ने कुल 9 विकेट झटके। उन्होंने पूरी सीरीज में 26 विकेट चटकाते हुए न केवल इंग्लैंड के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट पूरे किए, बल्कि 150 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी पूरे किए। वह किसी एक देश के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं।
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी झटक रखे हैं 145 अंतरराष्ट्रीय विकेट
अश्विन के अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 114, वनडे में 35 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1 विकेट से साथ कुल 150 अंतरराष्ट्रीय विकेट हो गए हैं। इसी तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 145 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटका रखे हैं। इसी सूची में अनिल कुंबले (142 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया) तीसरे, कपिल देव (141 विकेट बनाम पाकिस्तान) चौथे, कुंबले (135 विकेट बनाम पाकिस्तान) 5वें और रविंद्र जडेजा (134 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया) छठे पायदान पर हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved