img-fluid

25 विकेट लेकर अश्विन बने वर्ल्ड नंबर 1 गेंदबाज, जेम्स एंडरसन से छिनी बादशाहत

March 15, 2023

नई दिल्ली: क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ICC ने टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है. नई रैंकिंग में अश्विन वर्ल्ड नंबर वन बन गए हैं. उन्होंने इस मामले इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया है. नंबर वन गेंदबाज को लेकर एंडरसन और अश्विन के बीच कांटे का मुकाबला था. लेकिन आखिरकार अश्विन बाजी मारने में कामयाब रहे. ICC की ओर से नंबर वन की कुर्सी अश्विन को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चटकाए उनके 25 विकेटों के चलते मिली है.

ताजा टेस्ट रैंकिंग में अश्विन के 869 रेटिंग अंक हैं. वहीं जेम्स एंडरसन के अब 859 रेटिंग पॉइंट हैं. मतलब, वर्ल्ड नंबर वन और नंबर दो टेस्ट गेंदबाज के बीच अब पूरे 10 अंक का फासला है. जाहिर है इस दूरी को पाटने में अब एंडरसन को एशेज सीरीज का इंतजार करना होगा. वहीं अश्विन भी सीधे अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ही उतरेंगे.


ICC के टॉप 5 टेस्ट गेंदबाजों में अश्विन इकलौते स्पिनर
ICC की ओर से आई टेस्ट गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में टॉप 5 में शामिल अश्विन इकलौते स्पिनर हैं. उनके अलावा बाकी के 4 तेज गेंदबाज हैं. इनमें एंडरसन के अलावा, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, साउथ अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी का नाम है. कमिंस के 841 रेटिंग अंक हैं. रबाडा के 825 अंक जबकि शाहीन के 787 रेटिंग पॉइंट हैं.

Share:

प्रस्तावों का तकनीकी और वित्तीय मूल्यांकन शुरू

Wed Mar 15 , 2023
टूरिज्म बोर्ड को 26 में से 20 संपत्तियों के लिए मिले निजी निवेश के प्रस्ताव इंदौर। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) द्वारा प्रदेशभर में फैली अपनी 26 संपत्तियों को निजी हाथों में देने के प्रस्ताव को निवेशकों की तरफ से अच्छा प्रतिसाद मिला है। 26 में से 20 संपत्तियों के लिए निवेशकों ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved