नई दिल्ली । पत्रकार और पूर्व राजनेता आशुतोष (Journalist and former politician Ashutosh)की लेखक आनंद रंगनाथन (Author Anand Ranganathan)के साथ बहस के साथ टाइम्स नाउ नवभारत चौनल(times now navbharat channel) पर लाइव टीवी न्यूज डिबेट के दौरान लड़ाई हो गई। आशुतोष ने लेखक पर अपमान करने का आरोप लगाया है। वायरल हुए वीडियो में आशुतोष और आनंद रंगनाथन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के आबकारी नीति मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर चर्चा कर रहे हैं। इसी दौरान दोनों की बहस तीखी नोकझोंक में बदल जाती है।
Ashutosh abused @ARanganathan72 on live TV.
He replied : "Stop shouting, I'm not your dad, get out" 😭😂😂😂 pic.twitter.com/VksqFVnrWT
— Mr Sinha (@MrSinha_) September 13, 2024
डिबेट के दौरान केजरीवाल को मिली जमानत का मुद्दा गणेश उत्सव के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश धनंजय चंद्रचूड़ के घर पर पीएम मोदी के पूजा के लिए जाने पर जा टिका। आनंद रंगनाथन ने आशुतोष की उस टिप्पणी पर सवाल उठाया जिसमें उन्होंने कहा था कि एक पत्रकार के तौर पर वह जहां चाहें जाने के लिए स्वतंत्र हैं। इसपर आनंद रंगनाथन ने कहा कि अगर एक पत्रकार के तौर पर वह जहां चाहें जाने के लिए स्वतंत्र हैं, तो यह नियम बाकी सभी पर लागू होता है। चीफ जस्टिस के लिए भी लागू होता है।
आशुतोष ने बहस के दौरान आनंद रंगनाथन पर व्यक्तिगत आरोप लगाने की बात कही। आशुतोष स्टूडियो में ही आनंद रंगनाथन की ओर बढ़े। हालांकि, वरिष्ठ एंकर नविका कुमार ने बीच बचाव किया और लड़ाई को शांत किया। आनंद रंगनाथन ने आशुतोष से कहा, “चिल्लाना बंद करो, मैं तुम्हारा पिता नहीं हूं।” इसके जवाब में आशुतोष ने आनंद रंगनाथन को खूब सुनाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved