• img-fluid

    टीवी डिबेट में आशुतोष और आनंद रंगनाथन की तीखी बहस, बोले- मैं तुम्‍हारा पिता…, देखें वीडियो

  • September 14, 2024

    नई दिल्‍ली । पत्रकार और पूर्व राजनेता आशुतोष (Journalist and former politician Ashutosh)की लेखक आनंद रंगनाथन (Author Anand Ranganathan)के साथ बहस के साथ टाइम्स नाउ नवभारत चौनल(times now navbharat channel) पर लाइव टीवी न्यूज डिबेट के दौरान लड़ाई हो गई। आशुतोष ने लेखक पर अपमान करने का आरोप लगाया है। वायरल हुए वीडियो में आशुतोष और आनंद रंगनाथन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के आबकारी नीति मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत पर चर्चा कर रहे हैं। इसी दौरान दोनों की बहस तीखी नोकझोंक में बदल जाती है।

    डिबेट के दौरान केजरीवाल को मिली जमानत का मुद्दा गणेश उत्सव के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश धनंजय चंद्रचूड़ के घर पर पीएम मोदी के पूजा के लिए जाने पर जा टिका। आनंद रंगनाथन ने आशुतोष की उस टिप्पणी पर सवाल उठाया जिसमें उन्होंने कहा था कि एक पत्रकार के तौर पर वह जहां चाहें जाने के लिए स्वतंत्र हैं। इसपर आनंद रंगनाथन ने कहा कि अगर एक पत्रकार के तौर पर वह जहां चाहें जाने के लिए स्वतंत्र हैं, तो यह नियम बाकी सभी पर लागू होता है। चीफ जस्टिस के लिए भी लागू होता है।


    आशुतोष ने बहस के दौरान आनंद रंगनाथन पर व्यक्तिगत आरोप लगाने की बात कही। आशुतोष स्टूडियो में ही आनंद रंगनाथन की ओर बढ़े। हालांकि, वरिष्ठ एंकर नविका कुमार ने बीच बचाव किया और लड़ाई को शांत किया। आनंद रंगनाथन ने आशुतोष से कहा, “चिल्लाना बंद करो, मैं तुम्हारा पिता नहीं हूं।” इसके जवाब में आशुतोष ने आनंद रंगनाथन को खूब सुनाया।

    Share:

    रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन, काफी दिनों से थे बीमार

    Sat Sep 14 , 2024
    रायपुर । राजस्थान (Rajasthan)के रामगढ़ विधानसभा(Ramgarh Assembly) से कांग्रेस के विधायक जुबेर खान(Congress MLA Zuber Khan) का निधन हो गया है। वह काफी दिनों से बीमार (sick for days)चल रहे थे। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान प्रियंका गांधी की टीम के अहम सदस्थ थे। जुबेर खान की पत्नी और पूर्व विधायक साफिया जुबेर खान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved