उज्जैन। तय समय पर पंचक्रोशी यात्रा शुरु करने वाले श्रद्धालुओं का कल नगर प्रवेश होगा और इसी के साथ अष्टतीर्थ यात्रा शुरु कर देंगे। इधर समय से पहले पंचक्रोशी यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं का नगर में लौटना शुुरु हो गया है। जो श्रद्धालु कल नगर प्रवेश करेंगे वे आज रात्रि विश्राम सिद्धवट पड़ाव पर करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved