आष्टा। रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आष्टा पहुंचे और कन्नौद रोड स्थित कॉलोनी चौराहा पर एक सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से कालेज परिसर में हेलीपैड से सीधे सभा स्थल पर पहुंचे सभा को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि आष्टाको सुंदर मिनी स्मार्ट सिटी बनाएंगे इसकी पूरी प्लानिंग में करूंगा आष्टा का विकास कराएंगे विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। आप भाजपा के 18 प्रत्याशी को जिताये पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी।
आष्टा मैं विकास इसलिए नहीं हुआ कि आष्टा में कांग्रेस की परिषद रही भाजपा की आष्टा नापा में परिषद बनाइए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भाजपा का संकल्प पत्र भी पढ़कर सुनाया उन्होंने कहा कि नर्मदा पार्वती लिंक परियोजना से पूरे क्षेत्र को लाभ मिलेगा नर्मदा से शिप्रा को जोड़ा पार्वती गंभीर नदी से जुड़ा । मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का काम भ्रष्टाचार करना है कांग्रेस ने 15 महीने की सरकार में वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था। कमलनाथ सरकार ने कई योजनाएं बंद कर दी थी मैंने संबल योजना पूना शुरू कराई साथ ही तीर्थ दर्शन योजना भी शुरू कराई।
कार्यक्रम में यह भी हुए शामिल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आष्टा के कॉलोनी चौराहे पर सभा में पूर्व पार्षद गुरु भाई, अनवर हुसैन, भगवती सोनी सहित भाजपा के 18 प्रत्याशी व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, नागरिक मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved