बाबू पांचाल आष्टा। जल्द ही शहर वासियों को बायपास मार्ग की सौगात मिलने वाली है आष्टा शुजालपुर व भोपाल इंदौर हाईवे को जोडऩे वाले बाईपास को कन्नौद मार्ग से जोड़ा जाएगा इससे वाहन चालकों के साथ.साथ शहर वासियों को भी एक अच्छी सुविधा मिलेगी जल्दी किसानों को अधिग्रहित भूमि का किसानों को मुआवजा भी मिलेगा। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के 135 खाते वाले किसान अपने खाते में 46 करोड़ 16 लाख 16 हजार 250 रुपया उनको अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजे का आने का इंतजार कर रहे थे।
बता दें कि आष्टा सुजालपुर मार्ग व कन्नौद रोड से जुडऩे वाले बायपास मार्ग के लिए नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए शासन ने राजस्व विभाग के माध्यम से अवार्ड व गजट नोटिफिकेशन करने के बाद कार्रवाई के लिए शासन के पास भेज दीया है राजस्व विभाग से लोक निर्माण विभाग को फाइल को भेजी है उन्होंने उसे स्वीकृत करके राष्ट्रीय राजमार्ग आरपीओ को भेजि संभवत 1 माह के अंदर ही किसानों के खाते में याह राशि आना प्रारंभ हो जाएगी शुरू में ?7 करोड़ की राशि किसानों के खाते में आने वाली है।
बाईपास मार्ग शहर का विकास होगा
बायपास मार्ग बनने से पचोर सुजालपुर मार्ग पर आने वाले वाहन चालकों को शहर के भीतर ट्रैफिक में नहीं आना पड़ेगा और सीधे बाईपास मार्ग से कन्नौद मार्ग निकल जाएंगे ऐसा ही कन्नौद से आने वाले वाहन चालकों को शहर में भीतर घुसने की बजाय बायपास मार्ग से निकल जाएंगे इधर भोपाल इंदौर मार्ग के वाहन चालकों को कन्नौद जाने के लिए अंदर नहीं आना पड़ेगा और बाईपास से सीधे निकल जाएंगे अब बस मात्र बाईपास मार्ग के शुरू होने की शहर वासियों को इंतजार है बायपास मार्ग बन जाने के बाद शहर वासियों को एक अच्छी सुविधा मिलेगी।
इस संबंध में हमारे प्रतिनिधि ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद सिंह राजावत से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि आष्टा क्षेत्र के 8 ग्राम जिसमें आष्टा की कुल भूमि 11.729 हैक्टेयर में 47 किसानों की भूमि हेतु 32 करोड़ 47 लाख 26 हजार 339 रुपए.अलीपुर की 1.513 हेक्टेयर भूमि के 4 किसानों को 4 करोड़ 4 लाख 1048 रुपए,मालीपुरा की 2ण्859 हेक्टेयर भूमि के 14 किसानों को 1 करोड़ 59 लाख50 हजार 992 रुपएएकाजीखेड़ी की 1.278 हेक्टेयर भूमि के 4 किसानों को 3 करोड़ 1 लाख 50 हजार 535 रुपए, अहमदपुर वीरान की 2.776 हेक्टेयर भूमि के 16 किसानों को 1 करोड़ 26 लाख 2673 रुपएए रज्जाकपुरा वीरान की 1ण्685 हेक्टेयर भूमि के 6 किसानों को 34 लाख 32 हजार 211 रुपए, डाबरी की6ण्242 हेक्टेयर भूमि के 31 किसानों को 2 के करोड़ 61 लाख 32 हजार 186 रुपए तथा बहादुरपुरा की2ण्953 हेक्टेयर भूमि के 13 किसानों को 8 करोड़ 2 लाख 20 हजार 265 रुपए खाते में पहुंचना है इस प्रकार श्री राजावत के अनुसार आष्टा क्षेत्र के 8 ग्रामों की 31.035 हेक्टेयर भूमि के 135 किसानों को 46 करोड़ 16 लाख 16 हजार 249 रुपए मुआवजे के मिलना है।
जल्द ही राशि किसानों के खाते में आएगी और बाईपास निर्माण कार्य शुरू होगा
राजस्व विभाग के एसडीओ द्वारा हमें आष्टा के एवं आष्टा शुजालपुर रोड पर बायपास हेतू 8 ग्राम की भूमि 31ण्035 हेक्टेयर के लिए 135 किसानों को मुआवजा हेतु 46 करोड 16 लाख 16 हजार 249 रुपए का प्रस्ताव भेजा है। जिसे हमने पूरी तरह जांच करने के पश्चात स्वीकृत कर आरपीओ राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर कार्यालय को भेजा है। संभवत स्कूटनी करके अवार्ड व गजट से मिलान करने के पश्चात एक माह के अंदर उक्त राशि किसानों के खाते में पहुंचना प्रारंभ हो जाएगी।
चंद्रभान तिवारी, एसडीओ लोक निर्माण, संचनालय विभाग भोपाल
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved